नई दिल्ली। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज नेपियर के मैकलीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृखंला का तीसरा और महत्वपूर्ण […]
नई दिल्ली। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज नेपियर के मैकलीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृखंला का तीसरा और महत्वपूर्ण मुकाबला आज नेपियर के मैकलीन पार्क स्टेडियम पार्क में हो रहा है। जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर 160 रन लगा दिए और टीम इंडिया को जीत के लिए 161 रनों का टारगेट दिया है।
न्यूजीलैंड की तरफ से कॉनवे औऱ फीलिप्स ने अर्धशतक जड़े हैं। कॉनवे ने 49 गेंदों पर पांच चौके औऱ दो छक्के की मदद से 59 रन औऱ फीलिप्स ने 33 गेंदों पर 5 चौके औऱ तीन छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 54 रन बनाए हैं। अगर बात भारतीय गेंदबाजी की करें तो अर्शदीप सिंह औऱ मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट हासिल किए हैं।
गौरतलब है कि मैच शुरु होने का समय भारतीय समयानुसार दोपहर 12.00 का था, लेकिन बारिश होने की वजह से टॉस में देरी हुई। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं। विलियमसन के नहीं खेलने की वजह से टिम साउदी को कीवी टीम का कप्तान बनाया गया। बारिश की वजह से टॉस का सिक्का देरी उछाला गया जो कि न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा। कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी करने का न्यौता दिया।
T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 आज, टूट सकता है बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड