नई दिल्ली : वर्ल्ड कप का आगाज आज से होगा गया है। पहला मुकाबला इग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बता देें वर्ल्ड कप के पहले मैच में इग्लैंड की टीम […]
नई दिल्ली : वर्ल्ड कप का आगाज आज से होगा गया है। पहला मुकाबला इग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बता देें वर्ल्ड कप के पहले मैच में इग्लैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान ड्वेन और रचिन रविन्द्र ने टीम के लिए शानदार पारी खेली।
इस मुकाबलें में इग्लैंड ने नयूजीलैंड के सामने 283 रनों का लक्ष्य रखा था। न्यूजीलैंड ने महज 36.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस दौरान ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र ने जबरदस्त शतक जड़ा।
हालांकि, इग्लैंड के 282 रनों के जबाव में बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। वहीं न्यूजीलैंड को इस मैच में पहला झटका 10 रनों के स्कोर पर लगा। यंग बिना खाता खोले ही पवेलिन लौट गए। इसके बाद ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र पारी को संभाला। और जीत हासिल की।
रचिन रवींद्र ने वनडे विश्व कप में अपनी टीम के लिए सबसे तेज शतक बनाया। उन्होंने अपने शतक में 82 गेेंदों पर पूरी की जिसमें 9 चौके और 4 छक्कोंं शामिल थे। रचिन विश्व कप में शकर जड़ने वाले सबसे कम उम्र मेें शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैॆ। रचिन रचिन वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक जड़ने वाले पांचवे कीवी खिलाड़ी बन गए है।
डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स,जोस बटलर, (कप्तान), लियाम लिविंग स्टोन, मोईन अली , सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
विल यंग,डेवॉन कॉनवे, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (कप्तान)ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।
ALSO READ
मोटर साइकिल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल