October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: न्यूजीलैंड को लगा जोरदार झटका, बेंगलुरु टेस्ट में नहीं खेलेगा ये करिश्माई खिलाड़ी
IND vs NZ: न्यूजीलैंड को लगा जोरदार झटका, बेंगलुरु टेस्ट में नहीं खेलेगा ये करिश्माई खिलाड़ी

IND vs NZ: न्यूजीलैंड को लगा जोरदार झटका, बेंगलुरु टेस्ट में नहीं खेलेगा ये करिश्माई खिलाड़ी

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : October 16, 2024, 10:32 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर यानी आज से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. हालांकि बारिश के कारण मुकाबला अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. इस बीच न्यूजीलैंड खेमे से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. न्यूजीलैंड टीम की बैकबोन केन विलियमसन यह सीरीज नहीं खेलेंगे. चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ गया है. विलियमसन की जगह विल यंग को टीम में जगह दी गई है. विलियमसन काफी अनुभवी खिलाड़ी है. उन्हें भारत में खेलने का काफी अनुभव है.

बताते चले श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में विलियमसन चोटिल हो गए थे. उनके ठीक होने के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि वे फिट नहीं हो सके. इसके बावजूद भी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनका नाम अपनी प्लेइंग 11 में शामिल किया था. विलियमसन का नाम दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए लिया गया था. भारतीय टीम के लिए विलियमसन का ना होना एक बड़ी राहत की बात होगी. विलियमसन की वापसी को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

शानदार रहा है विलियमसन का प्रदर्शन

विलियमसन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनका रिकॉर्ड बहुत ही बेहतरीन रहा है. केन विलियमसन ने अभी तक के अपने टेस्ट करियर में खेले गए 102 मैचों में 8881 रन बनाए हैं. इस बीच केन ने 32 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं. विलियमसन का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 251 रनों का रहा है. खास बात ये है कि उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया है. उन्होंने टेस्ट की 67 पारियों में 30 विकेट भी झटके हैं.

भारत और न्यूजीलैंड मैच का शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला बेंगलुरु में होगा. वहीं दूसरा मुकाबला पुणे में 24 अक्तूबर से खेला जाना है. बात करें तीसरे मुकाबले कि तो वह 1 नवंबर को मुंबई में खेला जाना है.

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन