नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 402 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. जहां भारतीय टीम की पहली पारी महज 46 रनों पर ढेर हो गई थी.वहीं अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने अभी तक बिना विकेट खोए 57 रन बना लिए हैं. बात करेंगे न्यूजीलैंड की पारी की न्यूजीलैंड के डेविन कान्वे ने 91 रनों की पारी खेली. वहीं रचिन रविंद्र ने शानदार शतक ठोक कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है. अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने आए हैं. देखना दिलचस्प होगा भारतीय टीम कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है.
भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड को भी डर सता रहा था कही उनके साथ भी यही वाकया ना हो जाए. हालांकि न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग करने आए डेविन कान्वे ने पहल 91 रनों की पारी खेली. फिर बची कसर रचिन रविंद्र ने पूरी करते हुए बेहतरीन शतक जड़ डाला. टीम इंडिया के गेंदबाजों की न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने एक न चली. रचिन ने अपनी पारी के दौरान 157 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन बनाए, इस दौरान रचिन ने 13 चौके 4 छक्के जड़े. वहीं कान्वे ने अपनी पारी के दौरान 105 गेंदों का सामना करते हुए 91 रनों की पारी खेली, इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े. जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को चारों खाने चित कर दिया.
फिलहाल न्यूजीलैंड काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है. न्यूजीलैंड के दिए गए लक्ष्य को साधते हुए दूसरी इनिंग में टीम इंडिया को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी अगर उन्हें मैच में वापसी करनी है तो बढ़िया खेल दिखाना होगा. आज मैच का तीसरा दिन है, ऐसे में भारतीय टीम के पास कल का दिन और होगा और उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा स्कोर खड़ा कर अच्छी बढ़त लेने पर होगी. फिलहाल टी ब्रेक चल रहा है, मेरे खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 57/0 है. दोनों ही सलामी बल्लेबाज मैदान पर हैं. रोहित 27 तो जायसवाल 29 पर खेल रहे. टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर बड़ा दारोमदार होगा, लिहाजा कल का दिन उनके लिए बहुत अहम होने वाला है. भारतीय टीम अभी 299 रनों से पीछे चल रही है.
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…