Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बल्लेबाजों को खौफजदा करने वाला यह क्रिकेटर था ट्रैफिक पुलिस अफसर, इस बात पर उड़ा था मजाक

बल्लेबाजों को खौफजदा करने वाला यह क्रिकेटर था ट्रैफिक पुलिस अफसर, इस बात पर उड़ा था मजाक

दुनिया के टॉप बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने अपनी जिंदगी के राज खोलते हुए बताया कि वह ट्रैफिक पुलिस अफसर रह चुके हैं. इस नौकरी ने उन्हें मानसिक तौर पर बेहद मजबूत बनाया था. शेन बॉन्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बॉलिंग सलाहकार रह चुके हैं. वर्तमान में वह न्यूजीलैंड ए साइड के कोच हैं.

Advertisement
Shane Bond New Zealand
  • February 23, 2018 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः क्या आप जानते हैं कि एक समय पर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों का पवेलियन भेजने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ट्रैफिक पुलिस अफसर रह चुके हैं. स्पोर्ट्स स्टार लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, शेन बॉन्ड ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे इस नौकरी ने उन्हें दिमागी तौर पर मजबूत बनाया, जिसकी वजह से आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. शेन बॉन्ड ने एक घटना को याद करते हुए बताया कि एक बार वह ड्यूटी कर रहे थे कि उन्होंने एक गाड़ी को गलत साइड से जाने दिया, जिसकी वजह से दूसरी साइड में खड़े लोगों ने उनका मजाक बनाया था.

शेन बॉन्ड ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यकीनन वो दिन सबसे अच्छे नहीं थे लेकिन उन दिनों ने मुझे ऐसी परिस्थितियों से वाकिफ कराया, जिनसे मैं दिमागी तौर पर और मजबूत हो गया. विषम हालातों की वजह से ही मुझमें आत्मविश्वास आया और फिर मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयारियां शुरू कर दी.’ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रह चुके बॉन्ड ने खेल के प्रति अपनी दीवानगी पर कहा कि उन्हें हमेशा से रफ्तार से प्यार था. वह अन्य गेंदबाजों से तेज होना चाहते थे. अन्य बातों पर ध्यान न देते हुए उन्होंने सिर्फ अपने खेल पर फोकस किया. खेल के प्रति ईमानदारी ने ही उन्हें आगे का रास्ता दिखाया और इसी वजह से वह एक सफल गेंदबाज बन पाए.

शेन बॉन्ड ने कहा कि जब वह सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों का विकेट लेते थे तो उन्हें बहुत खुशी मिलती थी. यह सभी विश्व के बड़े बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप खिलाड़ी थे. शेन बॉन्ड ने 82 वनडे मैचों में 147 विकेट लिए हैं, वहीं 18 टेस्ट मैच में बॉन्ड ने 87 विकेट झटके. बताते चलें कि शेन बॉन्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बॉलिंग सलाहकार रह चुके हैं. वर्तमान में वह न्यूजीलैंड ए साइड के कोच हैं. बॉन्ड का कहना है कि अब उनका पूरा फोकस खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर रहता है. बॉन्ड चाहते हैं कि उनके अनुभव का लाभ उनकी टीम के खिलाड़ियों को मिले और वह जान सके कि दबाव में कैसे खेला जाता है.

ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ का खुलासा, कभी-कभी कोहली की करता हूं नकल

https://youtu.be/G474YhB88EU

Tags

Advertisement