Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL: न्यूजीलैंड क्रिकेट संघ ने कहा, ‘आईपीएल में जानवरों की तरह होती है क्रिकेटरों की नीलामी’

IPL: न्यूजीलैंड क्रिकेट संघ ने कहा, ‘आईपीएल में जानवरों की तरह होती है क्रिकेटरों की नीलामी’

एनजेडसीपीए के चीफ हेथ मिल्स ने इस नीलामी को क्रूर, अपमानित करने वाला और खिलाड़ियों की आजीविका के साथ खिलवाड़ करने वाला करार दिया है. मिल्स ने न्यूजीलैंड हेराल्ड को बताया, 'मुझे लगता है कि पूरी प्रणाली पुरानी है और उन खिलाड़ियों के लिए काफी अपमानजनक है, जिन्हें दुनिया के सामने मवेशियों की तरह परेड करते दिखाया गया

Advertisement
  • January 31, 2018 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन (NZCPA) ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) नीलामी की जमकर आलोचना की है पिछले सप्ताह बेंगलुरु में हुई आईपीएल ऑक्शन की न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन ने जमकर आलोचना की है. एसोसिएशन ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह समाप्त करने की मांग की है. 27 और 28 जनवरी को लगी बोली में 169 खिलाड़ी बिके थे. इस दौरान 8 फ्रेंचाइजीज ने 431 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए.

एनजेडसीपीए के चीफ हेथ मिल्स ने इस नीलामी को क्रूर, अपमानित करने वाला और खिलाड़ियों की आजीविका के साथ खिलवाड़ करने वाला करार दिया है. मिल्स ने न्यूजीलैंड हेराल्ड को बताया, ‘मुझे लगता है कि पूरी प्रणाली पुरानी है और उन खिलाड़ियों के लिए काफी अपमानजनक है, जिन्हें दुनिया के सामने मवेशियों की तरह परेड करते दिखाया गया

मिल्स ने वेलिंगटन क्रिकेट के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर क्लिंटन के उस ट्वीट का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘आईपीएल नीलामी मर्यादाहीन, क्रूर और अनावश्यक रोजगार पैदा करने की प्रक्रिया है. यह हास्यास्पद मध्ययुगीन प्रणाली आज भी जिंदा है.’ मिल्स का कहना है कि कई खिलाड़ी इसलिए निराश हैं, क्योंकि वे अब भी आईपीएल के प्रोसेस को समझ नहीं पाते हैं. उन्हें नहीं पता कि आखिर यह कैसे काम करता है. उन्होंने नीलामी की प्रक्रिया को गलत बताते हुए कहा कि यह कहीं से भी प्रोफेशनल दिखाई नहीं देती.

IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ते क्रिस गेल ने बदली अपनी वेशभूषा, सफेद पगड़ी पहने हुए फोटो वायरल

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर उठाए सवाल

https://youtu.be/IELQZM1db7A

https://youtu.be/q5ZLT2HIz70

Tags

Advertisement