Inkhabar logo
Google News
मुंबई में न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, टीम इंडिया की शर्मनाक हार, 91 साल में पहली बार हारी सीरीज

मुंबई में न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, टीम इंडिया की शर्मनाक हार, 91 साल में पहली बार हारी सीरीज

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेला गया टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच टीम इंडिया हार गई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया मुंबई टेस्ट में 25 रन से हार गई. न्यूजीलैंड भारत में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में वाइट वॉश करने वाली पहली टीम बन गई है.

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया ने घरेलू धरती पर पहली बार 1933-34 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें इंग्लैंड ने 2-0 से जीत हासिल की थी.अब न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की पहली ऐसी टीम बनी, जिसने भारत को भारत में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से शिकस्त दी. टॉम लैथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने यह ऐतिहासिक कारनामा किया. 1933 से देखा जाए तो करीब 91 साल बाद टीम इंडिया को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को ये शर्मनाक हार रोहित शर्मा की कप्तानी में झेलनी पड़ी.

छोटे से टारगेट में टीम इंडिया हुई फुस

मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला. छोटे रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम कई बार लड़खड़ाई. टीम ने पहला विकेट 13 रन पर कप्तान रोहित शर्मा का खोया, जिसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका. भारत ने महज 29 रन पर 5 विकेट खो दिए थे. लड़खड़ाती टीम इंडिया को आखिरकार हार का सामना करना पड़ा. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 121 रन पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान भारत के लिए सबसे बड़ी पारी ऋषभ पंत ने खेली और 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 64 रन बनाए. इस दौरान टीम के कुल आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.

ऐसा रहा पूरे टेस्ट का हाल

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 235/10 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 263/10 रन बनाए. फिर दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड सिर्फ 174 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा. यहां से लगने लगा कि टीम इंडिया जीत हासिल कर लेगी, लेकिन दुर्भाग्य से टीम इंडिया 121 रनों पर ऑलआउट होकर मुकाबला हार गई.

Also read…

सरकार का वक्फ संशोधन बिल होगा फेल! 13 दिन में 3.66 करोड़ मुस्लिमों ने भेजा ईमेल

Tags

IND vs NZ 3rd Mumbai Test HighlightsIND vs NZ 3rd Testindia vs new zealandinkhabarinkhabar latest newsmumbaiNew Zealandrishabh panttoday inkhabar hindi news
विज्ञापन