नई दिल्ली। एडिलेड में खेले गए आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में केन विलियम्सन की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। इसी के साथ न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली क्रिकेट टीम बन गई है।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विलियम्सन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 185 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया और आयरलैंड को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में पूरी आयरलैंड टीम निर्धारित 20 ओवर में 150 रन ही बना सकी औऱ इस मुकाबले को 35 रनों से गंवा दिया।
न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड मुकाबला एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आयरलैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान केन विलियम्सन ने बनाया, उन्होंने 35 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्को की मदद से ताबड़तोड़ 61 रन बनाए। इसके अलावा एलेन 18 गेंद पर 32, कॉनवे ने 33 गेंदों पर 28, फिलिप्स 9 गेंदों पर 17 और मिशेल ने 21 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली।
बता दें कि आयरलैंड टीम के स्टार गेंदबाज लिटिल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पूरे 4 ओवर के कोटे की गेंदबाजी की और 22 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके। लिटिल ने अपना तीनों विकेट हैट्रिक के रूप में लिया। ये इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक है। उन्होंने कप्तान विलियम्सन, निशम और सेंटनर को पवेलियन भेजा।
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…