टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूज़ीलैंड ने किया टीम का एलान, केन विलियमसन बने कप्तान

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूज़ीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. टूर्नामेंट के लिए न्यूज़ीलैंड ने केन विलियमसन को कप्तान बनाया है. हाल ही में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली थी. हालांकि फुल स्क्वॉड वाली टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई थी. टी20 […]

Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूज़ीलैंड ने किया टीम का एलान, केन विलियमसन बने कप्तान

Deonandan Mandal

  • April 29, 2024 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूज़ीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. टूर्नामेंट के लिए न्यूज़ीलैंड ने केन विलियमसन को कप्तान बनाया है. हाल ही में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली थी. हालांकि फुल स्क्वॉड वाली टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई थी. टी20 विश्व कप के लिए कप्तान बनाए जाने वाले केन विलियमसन इन दिनों भारत में मौजूद है. केन विलियमसन गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं.

आपको बता दें कि आईसीसी ने टीमों के एलान की तारीख 1 मई रखी है, लेकिन न्यूज़ीलैंड ने उससे पहले सोमवार यानी 29 अप्रैल को ही टीम का एलान कर दिया. वहीं टी20 विश्व कप की शुरुआत एक जून से होगी, जो कैरेबियाई और अमेरिकी देशों में खेला जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत तो एक जून से होगी, लेकिन न्यूज़ीलैंड अपने अभियान की शुरुआत सात जून से करेगी. टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड टीम पहला मुकाबला गुयाना में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. वहीं न्यूज़ीलैंड ग्रुप-सी में मौजूद है.

न्यूज़ीलैंड का स्क्वॉड

विलियमसन (कप्तान)
फिन एलन
ट्रेंट बोल्ट
माइकल ब्रेसवेल
मार्क चैपमैन
डेव्हन कॉनवे
लॉकी फर्ग्यूसन
मैट हेनरी
डेरिल मिचेल
जेम्स नीशम
ग्लेन फिलिप्स
रचिन रविंद्र
मिचेल सेंटनर
ईश सोढ़ी
टिम साउथी

ये भी पढ़ें: दूल्हे ने कर दिया दुल्हन के साथ कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल, कहने लगे क्या सच में ऐसा होता है…

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी फिर हुई चोटिल, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर पड़ी, आखिर इस हादसे के पीछे किसका हाथ?

 

Advertisement