Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल शुरू, पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने खोल दी सारी पोल

दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया हैं

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल शुरू, पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने खोल दी सारी पोल
  • December 16, 2024 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली : हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गिलेस्पी ने साफ तौर पर कहा कि PCB ने कभी भी उन्हें कोच के रूप में बनाए रखने की इच्छा नहीं जताई। उन्होंने टीम से संबंधित संवाद की कमी और हाई-परफॉर्मेंस कोच टिम नील्सन की बर्खास्तगी को अपने इस्तीफे की वजह बताया है।

टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था

गिलेस्पी का कहना था कि PCB से कोई संपर्क नहीं किया गया और पिछले कुछ महीनों में जो घटनाएं घटीं, उसके बाद उन्होंने यह कदम उठाने का निर्णय लिया। जेसन गिलेस्पी और टिम नील्सन को पहले PCB से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली थीं और गिलेस्पी को लगता था कि स्थिति ठीक दिशा में जा रही है। इस दौरान, उनके और पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद के बीच भी अच्छा तालमेल था। गिलेस्पी के मार्गदर्शन में ही पाकिस्तान ने इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था।

पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका

गिलेस्पी ने अप्रैल 2023 में पाकिस्तान के टेस्ट कोच के रूप में कार्यभार संभाला था। हालांकि, उनके तहत पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 0-2 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अहम जीत दिलाई। इस कारण गिलेस्पी का इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

Read Also : इस साल भारत ने खेल जगत में गाड़े झंडे, हासिल किए कई कीर्तिमान

Advertisement