नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 2023 विश्व कप के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है. भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि इस बार 13वें वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होगा. ये विश्व कप 9 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. 2023 विश्व में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. लेकिन वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए 32 टीमें आपस में संघर्ष करेंगी.
2023 ICC विश्व कप के लिए 32 टीमें 6 अलग-अलग क्वालिफिकेशन टूर्नमेंट्स में भाग लेंगी. इस तरह इन 32 टीमों से 13 टीमें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के तहत द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगी. यह सीरीज जुलाई 2020 से 2022 तक खेली जाएगी. इन मुकाबलों में से 8 शीर्ष टीमें 2023 विश्व कप के लिए सीधा क्वालीफाई करेंगी जबकि बाकी की आखिरी 5 स्थानों पर रही टीमों को क्रिकेट विश्व कप के क्वालीफायर (2022) खेलना होगा. विश्व कप के लिए बाकी की 2 टीमों का चयन आईसीसी के बाकी सीरीज के आधार पर तय होंगी.
आईसीसी विश्व सुपर लीग में भाग लेने वाली 13 टीमें इस प्रकार हैं-भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका.
इस लीग की शीर्ष 3 टीमें सीडब्ल्यूसी क्वलीफायर 2022 के लिए क्लवालीफाई करेंगी इस लीग में निचले स्थान पर रहीं चार टीमों को CWC क्वालीफायर प्ले-ऑफ 2022 डिमोट किया जाएगा. यहां ये टीमें स्कॉटलैंड, यूएई और नेपाल के साथ खेलेंगी.
आईसीसी ने बाकी की 12 टीमों को 2 लीग में बांटा है. ये लीग आईससी क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग A (अगस्त 2019-2021) और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप चैलेंज लीग B(अगस्त 2019-2021) हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस लीग में कुल 90 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें हर टीम को 15-15 मुकाबले खेलेने होंगे. दोनों लीग की विनर टीम CWC क्वालीफायर प्ले-ऑफ (2022) के लिए क्वालीफाई करेंगी. जो टीमें WCL 21 से लेकर 32वीं रैंकिंग तक होंगी, उन्हीं टीमों को इन 2 लीग में शामिल किया जाएगा. इस तरह 2023 के वर्ल्डकप में 10 टीमें ही खेलेंगी.
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…
60 हजार रुपयों के लिए नवजात शिशु को बेचकर पिता ने नई मोटरसाइकिल खरीद ली।…