सेंटनर की फिरकी में फंसा नीदरलैंड्स,न्यूजीलैंड ने हासिल की 99 रनों से धामेकदार जीत

नई दिल्ली : विश्व कप का छठा मैच आज न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। बता दें, मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया।इस मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना था।

तीन बल्लेबाजों ने खेली अर्धशतकीय पारी

न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाया। विल यंग ने 70 रन बनाए वहीं रचिन रवींद्र ने 51 रन की पारी खेली । इसके बाद अंत में लाथम ने केवल 46 गेंदो में 53 रन बनाए। इन पारियों के बदौलत न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स के सामने 323रनों का लक्ष्य रखा।

नीदरलैंड्स करारी हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम का एक बाद एक विकेट गिरना जारी रहा। नीदरलैंड्स की टीम से सबसे ज्यादा रनों की पारी बास डिलीड ने खेली उन्होंने 73 गेंदों में 69 रन बनाए इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 का आकड़ा तक पार नहीं कर पाया। इस मैंच में न्यूजीलैड के खिलाड़ी मिचेल सेंटनर ने नीदरलैंड्स के 5 विकेट झटके। आधी टीम को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं मैट हैनरी ने 3 , रचीन रवींद्र ने 1 विकेट झटका। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में 99 रनों से धामेकदार जीत हासिल की ।

अगला मैच बांग्लादेश खिलाफ

अब तक न्यूजीलैंड के दो मुकाबले हो चुके है। दोनों मुकाबले में ही न्यूजीलैंड ने धमाकेदार जीत हासिल की है। इस मुकाबले को जीतने के बाद टीम पांइट टेबल पर पहले स्थान पर आ गई है। वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रिका की टीम है। बता दें न्यूजीलैंड की टीम अपना तीसरा मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलेगी।

ALSO READ

 

Tags

NED vs NZNetherlands' crushing defeatsixth match of the world cupWorld Cup 2023 Today Matchविश्व कप 2023
विज्ञापन