Asia Cup : एशिया कप में नेपाल की टीम कर सकती है उलटफेर

नई दिल्ली : एशिया कप को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था लेकिन अब एशिया कप का रास्ता साफ हो गया है. एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. […]

Advertisement
Asia Cup : एशिया कप में नेपाल की टीम कर सकती है उलटफेर

Vivek Kumar Roy

  • June 18, 2023 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : एशिया कप को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था लेकिन अब एशिया कप का रास्ता साफ हो गया है. एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, नेपाल और पाकिस्तान है वहीं ग्रुप बी में श्रींलका, नेपाल और अफगानिस्तान है.

नेपाल की टीम कर रही बढ़िया प्रदर्शन

पहली बार नेपाल की टीम किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. नेपाल टीम के अगर बल्लेबाजों की बात की जाए तो वो बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है. विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए टीमें जिम्बाब्वे में खेल रही है . वहां पर भी नेपाल की टीम बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. नेपाल के सलामी बल्लेबाज कुशल भुरटेल शानदार बल्लेबाजी करते है. अपने ग्रुप में टीमें 2-2 मैच खेलेंगी. पूरे एशिया कप में 13 मुकाबले खेले जाएंगे. नेपाल एशिया कप में जगह संयुक्त अरब अमीरात को हराकर बनाई थी.

1984 से हो रहा है एशिया कप

एशिया कप की शुरूआत 1984 में हुई थी. इस बार एशिया कप का 16वां संस्करण खेला जाएगा. एशिया कप का खिताब सबसे अधिक खिताब भारत ने 7 बार जीता है वहीं दूसरे नंबर श्रीलंका है. पाकिस्तान 2 बार खिताब जीतकर तीसरे नंबर पर है.

काफी दिनों से चल रहा था विवाद

काफी दिनों से एशिया कप को लेकर विवाद चल रहा था. इस बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला था लेकिन वह भारत जाने के लिए तैयार नहीं था. आईसीसी के अधिकारी कुछ दिन पहले पाकिस्तान का दौरा किए थे और पीसीबी के अध्यक्ष से मुलाकात किए थे. इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर होस्ट किया जाएगा. एशिया कप में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल और अफगानिस्तान की टीम हिस्सा ले रही है. एशिया कप में 13 मुकाबले खेले जाएंगे. 4 मैच पाकिस्तान में और बाकि मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. 31 अगस्त से 17 सिंतबर के बीच एशिया कप का आयोजन किया जाएगा.

RK Puram: दिल्ली में बदमाशों ने दो महिलाओं को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Advertisement