नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ नेपाल की हार के बाद फैंस का दिल टूट गया. इस हार के बाद नेपाली फैंस की आंखों में आंसू देखे गए. नेपाल दक्षिण अफ्रीका से महज 01 रन से मैच हार गया. नेपाल टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर करने में कामयाब रहा। नेपाल की इस हार […]
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ नेपाल की हार के बाद फैंस का दिल टूट गया. इस हार के बाद नेपाली फैंस की आंखों में आंसू देखे गए.
नेपाल दक्षिण अफ्रीका से महज 01 रन से मैच हार गया. नेपाल टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर करने में कामयाब रहा। नेपाल की इस हार ने फैंस का दिल तोड़ दिया. टीम की हार के बाद फैंस की आँखें भर आईं . टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 31वां मैच नेपाल और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. मैच में नेपाल की हार के साथ ही सुपर-8 की उम्मीदें भी टूट गईं.
दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद दर्शक स्टेडियम में मौजूद नेपाल के फैंस दुखी हो गये और उनकी आंखों में आंसू आ गये. सोशल मीडिया पर फैंस के उदास चेहरों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि टीम की हार के बाद नेपाल फैंस की आंखें भर आईं। यह मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें नेपाल को आखिरी गेंद पर महज 01 रन से हार का सामना करना पड़ा. यहां देखें प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं…
Nepal Players in tears….!!!!
– This is the youngest team in this World Cup, they have put on some great performance but a very very sad ending. pic.twitter.com/BAAT5ZcaHa
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 15, 2024
Nepal Players in tears….!!!!
– This is the youngest team in this World Cup, they have put on some great performance but a very very sad ending. pic.twitter.com/BAAT5ZcaHa
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 15, 2024
A heartbreak for Nepal. pic.twitter.com/1VOLsW6z9O
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 15, 2024
मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 115 रन ही बना सकी. इस दौरान नेपाल के लिए कुशल भुर्टेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि नेपाल मैच जीतकर बड़ा उलटफेर करेगा. लक्ष्य के पीछे भागते-भागते नेपाल ने अच्छा खेल लिया और एक समय ऐसा लग रहा था कि नेपाल आसानी से जीत हासिल कर लेगा , पारी के 18वें ओवर में अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी ने बाजी पलट दी और 2 विकेट ले लिए मैच अफ्रीका की झोली में आ गया. रखना। लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन ही बना सकी.
Also read..
Eid al-Adha 2024: देश के इन राज्यों में सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट