Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मुक्केबाजी छोड़ने का मन बना चुकी थी नीतू घंघास, पिता ने दिया साथ

मुक्केबाजी छोड़ने का मन बना चुकी थी नीतू घंघास, पिता ने दिया साथ

नई दिल्ली : भारतवासियों के लिए खेल जगत से अच्छी खबर आई है. भारतीय बॉक्सर महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. नीतू घंघास 48 किलोग्राम में खेलते हुए मंगोलिया की लुटसेखन अलगेंगसेंग को 5-0 से हराया. नीतू को मैरी कॉम का माना जाता है उत्तराधिकारी मैरी कॉम भारत की बेहतरीन मुक्केबाज है. उन्होंने […]

Advertisement
नीतू घंघास
  • March 25, 2023 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारतवासियों के लिए खेल जगत से अच्छी खबर आई है. भारतीय बॉक्सर महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. नीतू घंघास 48 किलोग्राम में खेलते हुए मंगोलिया की लुटसेखन अलगेंगसेंग को 5-0 से हराया.

नीतू को मैरी कॉम का माना जाता है उत्तराधिकारी

मैरी कॉम भारत की बेहतरीन मुक्केबाज है. उन्होंने कई गोल्ड मेडल भारत को दिलाया है. स्पोर्ट्स के जानकर बताते है कि नीतू घंघास इस समय बहुत ही शानदार खेल रही है. उनको लोग मैरी कॉम की उत्तराधिकारी मान रहे है. मैरी कॉम को नीतू घंघास आइडियल मानती है. नीतू घंघास रिंग में काफी फुर्ती से खेलती है. जब ये रिंग में खेलती है तो लोगों को मैरी कॉम की याद आने लगती है इसलिए लोग इनको भारत की अगली मैरी कॉम मानते है.

हरियाणा की रहने वाली हैं नीतू घंघास

मुक्केबाज नीतू घंघास का जन्म 19 अक्टूबर 2000 को हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ था. भिवानी जिले से काफी खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है. ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह का भी जन्म भिवानी में ही हुआ था. नीतू घंघास ने 12 साल की उम्र से ही खेलना शुरू कर दिया था लेकिन शरूआती दौर में कुछ खास नहीं कर पाई थी. वे अपने खेल से इतना निराश हो गई कि मुक्केबाजी छोड़ने का मन बना लिया था लेकिन फिर उनके पिता ने उनका साथ दिया. नीतू घंघास के पिता अपनी बेटी का सपना साकार करने के लिए अपनी नौकरी से 3 साल की अवैतनिक छुट्टी ली.

नीतू ने खेल में निरंतर किया सुधार

2015 में नीतू घंघास ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक पदक जीता लेकिन उसके बाद उनको चोट लग गई और कुछ दिनों के लिए खेल से दूर रहना पड़ा. नीतू संघास ने 2016 में यूथ नेशनल्स में कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर वापसी की. यूरोप के सबसे पुराने टूर्नामेंट स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में नीतू घंघास ने 48 किग्रा में गोल्ड जीता.

IPL 2023 Rules: 31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2023, जानिए टूर्नामेंट के 5 नए नियम

Asia Cup खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? सुलझ गया मामला!

Advertisement