नई दिल्ली : नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता, वहीं गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता। इस पर नीरज की मां सरोज देवी का बयान वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अरशद को अपना बेटा भी बताया। अब भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उनकी मां जो भी कहती हैं, दिल से कहती हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान नीरज से पूछा गया कि उनकी मां द्वारा अरशद को बेटा कहने पर उन्हें क्या लगता है। इस पर पेरिस ओलंपिक में भारत के एकमात्र सिल्वर मेडलिस्ट एथलीट ने कहा, “मेरी मां जो भी कहती हैं, दिल से कहती हैं। जैसे सभी भारतीय मेरे मेडल जीतने की दुआ कर रहे थे, वैसे ही उनके देश के लोग भी अरशद के लिए दुआ कर रहे थे। सभी देशों के लोग अपने एथलीटों के लिए दुआ कर रहे थे। उस समय मेरी मां के दिल में जो भी आया, उन्होंने कह दिया।”
नीरज चोपड़ा से यह सवाल भी पूछा गया कि जहां उनकी मां अरशद को अपना बेटा कहती हैं, वहीं एक पाकिस्तानी एथलीट की मां भी नीरज को अपना बेटा कहती हैं। खेलों के जरिए दोनों देशों के बीच सुधर रहे रिश्तों पर नीरज चोपड़ा ने कहा, “जब हम खेलों की बात करते हैं तो रिश्ते हमेशा अच्छे होते हैं क्योंकि हम आपस में खेलते हैं। सीमा पर जो तनाव चलता रहता है, वह बिल्कुल अलग मामला है। खेलों के जरिए हम लोगों को मिलजुलकर रहना सिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिससे दिक्कतें पैदा होती हैं। हम भी चाहते हैं कि सब कुछ शांतिपूर्ण रहे, लेकिन यह सब हमारे हाथ में नहीं है।”
Also Read
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…
यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…