नीरज चोपड़ा का अजीबोगरीब फैन ,22 हजार किलोमीटर’ साइकिल चलाकर चीयर करने पेरिस पहुंचा

Paris Olympics 2024 : भारत के स्टार  एथलीट नीरज चोपड़ा का एक गजब फैन मिला है .नीरज चोपड़ा अपना जलवा बिखेरने  के लिए तैयार है. इसी बीच नीरज चोपड़ा का एक जबरा फैन चर्चा में है. हैरान करने वाली बात है कि वह फैन हवाई जहाज से नहीं, बल्कि अपनी साइकिल से नीरज चोपड़ा को […]

Advertisement
नीरज चोपड़ा का अजीबोगरीब फैन ,22 हजार किलोमीटर’ साइकिल चलाकर चीयर करने पेरिस पहुंचा

Shikha Pandey

  • July 30, 2024 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Paris Olympics 2024 : भारत के स्टार  एथलीट नीरज चोपड़ा का एक गजब फैन मिला है .नीरज चोपड़ा अपना जलवा बिखेरने  के लिए तैयार है. इसी बीच नीरज चोपड़ा का एक जबरा फैन चर्चा में है. हैरान करने वाली बात है कि वह फैन हवाई जहाज से नहीं, बल्कि अपनी साइकिल से नीरज चोपड़ा को चीयर करने पेरिस पहुंचा है. बता दें उस फैन का नाम फायिस असरफ अली है.

साइकिल यात्रा की शुरूआत

 फायिस असरफ अली ने  15 अगस्त 2022 को अपनी साइकिल यात्रा की शुरुआत केरल के कालीकट से पेरिस के लिए किया था .इस दौरान उसने लगभग 22 हजार किलोमीटर का सफर तय किया .इसके साथ ही 30 देशों की यात्रा कर पेरिस पहुंचने में उन्हें दो साल का लंबा समय लग गया .फायिस का मकसद था कि वह भारत से लंदन तक साइकिल चलाकर शांति और एकता का संदेश  फैलाना चाहते थे लेकिन 1 अगस्त 2023 की दोपहर बुडापेस्ट में उन्हें पता चला कि नीरज चोपड़ा भी वहीं रूके हुए हैं, तो उन्होंने नीरज चोपड़ा से मिलने की इच्छा पूरी की.

नीरज ने दी सलाह

जब फाय़िस नीरज से मिले तो नीरज ने उन्हें सलाह दिया कि अगर तुम लंदन जा रहे हो तो पेरिस भी आओ और ओलंपिक भी देखो. नीरज की इस बात को मानकर अली ने अपनी योजना बदल दी और  पेरिस ओलंपिक में जाने की तैयारी शुरू कर दी.फायिस ने वीजा प्राप्त किया और फिर ब्रिटेन से पेरिस चले गए.

कितने वजन के साथ अली करते हैं यात्रा

फायिस असरफ अपनी यात्रा के सामय अपने साथ 50 किलोग्राम सामान लेकर चलते है .उनके इस समान में कपड़े, एक टेंट, स्लीपिंग बैग और एक चटाई शामिल है. 

ये भी पढ़े :Paris Olympic 2024: आज भारत की झोली में आएगा दूसरा मेडल, जानें पूरे दिन का शेड्यूल

Advertisement