नीरज चोपड़ा का आज फाइनल मुकाबला, रात 11:52 बजे शुरू होगा मैच

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले स्टार इंडियन जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आज ब्रुसेल्स डायमंड लीग फाइनल में एक्शन में नजर आएंगे। जहां उनका मुकाबला चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेच और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मन स्टार जूलियन वेबर से होगा। डायमंड लीग के फाइनल में पहुंचने से पहले एथलीट को चार राउंड में हिस्सा लेना होता है, जिसके बाद पॉइंट टेबल के आधार पर फाइनल लिस्ट तैयार की जाती है। नीरज चोपड़ा ने दोहा और लुसाने इवेंट में हिस्सा लिया था। नीरज कुल 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे, जिससे उन्हें सीधे फाइनल में एंट्री मिल गया था।

ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स डायमंड लीग जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहे, जिन्होंने 29 अंक जुटाए। जर्मनी के जूलियन वेबर 21 अंकों के साथ दूसरे और चेक रिपब्लिक के याकूब वालेश 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। आपको याद दिला दें कि नीरज चोपड़ा का सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो डायमंड लीग के लुसाने राउंड में आया था, जहां उन्होंने 89.49 मीटर दूर भाला फेंका था। नीरज ने पेरिस और ज्यूरिख राउंड में हिस्सा नहीं लिया था।

फाइनल कब और कहां देखें?

डायमंड लीग 2024 में जैवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर यानी आज भारतीय समय रात 11:52 बजे शुरू होगा। इस इवेंट को केबल नेटवर्क के जरिए स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा और इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर उपलब्ध रहेगी।

प्राइज मनी 30 हजार अमेरिकी डॉलर

डायमंड लीग में एथलेटिक्स के तहत हर खेल के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। फाइनल में चैंपियन बनने वाले एथलीट को 30 हजार अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया जाता है। भारतीय मुद्रा में यह राशि 25 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा होती है। वहीं, उपविजेता को करीब 10 लाख रुपये का पुरस्कार मिलता है।

कितने एथलीट लेंगे हिस्सा?

भाला फेंक के फाइनल में कुल 7 एथलीट हिस्सा लेंगे। इनमें नीरज को भारत के नीरज चोपड़ा, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से सबसे कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। जूलियन वेबर (जर्मनी), जैकब वालेस (चेक गणराज्य), रोडरिक डीन (जापान), मोल्दोवा के एड्रियन मार्डर और यूक्रेन के आर्थर भाग लेंगे।

लक्ष्य 90 मीटर का होगा पार

डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का लक्ष्य 90 मीटर का आंकड़ा पार करना होगा। वे अब तक 90 मीटर का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए हैं। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर है। उन्होंने जून 2022 में स्वीडन में स्टॉकहोम डायमंड लीग में यह रिकॉर्ड बनाया था। यह भारत में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।

 

 

 

Tags

competitionDiamond League javelininkhabarinkhabar HINDI NEWSNeeraj Choprathrow competition
विज्ञापन