Neeraj Chopra ने दोहा डायमंड लीग में दिखाया कमाल, वर्ल्ड चैंपियन को हराकर जीता खिताब

नई दिल्ली: भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिट होने के बाद जबरदस्त तरीके से अपने नए सत्र की शुरुआत की है. नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए उसमें जीत हासिल की है. दोहा के कतर में हुए इस इवेंट में नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली ही कोशिश में जैवलिन को 88.67 मीटर दूर फेंककर सभी को पीछे छोड़ जीत का खिताब अपने नाम किया.

पिछली बार एंडरसन ने नीरज को हराया

जानकारी के मुताबिक दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के बाद टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले जैकब वडलेज्च दूसरे स्थान पर रहे. इतना ही नहीं नीरज ने इस शानदार जीत के साथ एंडरसन पीटर्स से भी अपनी पिछली हार का बदला ले लिया. पिछली बार एंडरसन ने दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद एंडरसन ने इवेंट में तीसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया.

Huge start for #NeerajChopra, who hits 88.67m with his first throw at the #DohaDL. It's a WORLD LEAD! ⚡ #DiamondLeague #CraftingVictories 🇮🇳 pic.twitter.com/dwIgXbuDQk

— Inspire Institute of Sport (@IIS_Vijayanagar) May 5, 2023

इस इवेंट में नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन पर बात की जाए तो उन्होंने अपने पहली कोशिश में जैवलिन को 88.67 मीटर दूर फेंका था. इसी के साथ दूसरे प्रयास में नीरज ने जैवलिन को 86.04 मीटर दूर फेंका. वहीं तीसरे प्रयास में 85.47 मीटर दूर. चौथा प्रयास में नीरज चोपड़ा का फाउल हो गया. वहीं पांचवें में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन को 85.37, साथ ही छठी कोशिश में नीरज ने 86.52 मीटर दूर जैवलिन को फेंका था.

ये भी जरूर पढ़ें-

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

Tags

diamond leagueiaaf diamond leaguejavelin throw neeraj chopra diamond leagueNeeraj Chopraneeraj chopra at diamond leagueneeraj chopra diamond leagueneeraj chopra diamond league 2022neeraj chopra doha diamond leagueneeraj chopra in lausanne diamond leagueneeraj chopra in zurich diamond league
विज्ञापन