नई दिल्ली। भारत के स्टार एथलीट और पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदर विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletic Championship) में भी अपना जलवा बिखेरा है। नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में ही 88.39 मीटर दूर भाला फेंकते हुए मेन्स जैवलिन के लिए क्लालिफाई कर लिया है।
टोक्यो ओलिंपिक स्वर्णिम भाला फेंकने के बाद अब स्टार ऐथलीट नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी सफलता के करीब पहुंच चुके हैं। अमेरिका के ओरेगॉन में आयोजित इस मुकाबलें में नीरज चोपड़ा के इवेंट में कुल 34 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। प्रतिभागी दो क्वॉलिफाइंग समूह में रहे। इन दो ग्रुप्स के 12 सबसे बेस्ट खिलाड़ियों को शनिवार को होने वाले फाइनल इवेंट में भाला फेंकने के लिए मौका मिलेगा।
24 साल के नीरज चोपड़ा ने ग्रुप ए के क्वालिफिकेशन राउंड में अपने करिअर का तीसरा सबसे बेहतरीन थ्रो फेंका है। उन्होंने अपने प्रयास में ही 88.39 मीटर दूर भाला फेंक डाला उसी के साथ उन्होंने एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई भी कर लिया। नीरज के साथ ही चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च ने भी पहले अटेम्प्ट में 85.23 मीटर दूर तक भाला फेंका है, और उन्होंने ने भी इस टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं एक अन्य भारतीय एथलीट रोहित यादव ग्रुप बी के लिए स्पर्धा करेंगे।
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने हाल ही में नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था। हालांकि इसके बावजूद वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए। देश के इस गोल्डन ब्याय को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। बता दें कि फिनलैंड में पावो नुरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) के दौरान उन्होंने 89.03 मीटर लंबा थ्रो फेंका था। वहीं इसके पहले उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंका था, जिसके बलबूते उन्हें पिछले साल ओलिंपिक में गोल्ड मेडल मिला था।
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, 16 साल से नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के ठीक पहले भारत को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया और 14 दिसंबर, 2024 की सुबह रिहा कर दिया…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…