नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा चोट के चलते अब कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेल पाएंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरूआत 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। हाल ही में नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन फाइनल के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद फाइनल के दौरान नीरज चोपड़ा अपनी जांघ पर पट्टी लपेटते भी नजर आए थे।
बता दें कि इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने नीरज के कॉमनवेल्थ में नहीं खेलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान उनको इंजरी आई थी। जिससे वो अभी भी फिट नहीं हो पाए हैं।
वर्ल्ड एथलेटिक्स इवेंट के बाद जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का MRI स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन एंजरी की बात सामने आई थी। ऐसे में स्टार एथलेटिक्स नीरज चोपड़ा को करीब एक महीने के लिए आराम की सलाह दी गई है। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा का यह मैच 5 अगस्त को होना था, उसी दिन जेवलिन थ्रो का इवेंट आयोजित होना है। अब इस फील्ड में भारतीयों की उम्मीदें दूसरे जैवलिन प्लेयर डीपी मनु और रोहित यादव से हैं। इस टूर्नामेंट में जेवलिन थ्रो में अब यह दोनों ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गौरतलब है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज ने चौथे थ्रो में 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर भारत के लिए रजत पदक जीता था। इसी थ्रो के दौरान उनके पैर में खिंचाव आ गया था। स्टार नीरज चोपड़ा ने पदक जीतने के लिए फाइनल में कुल 6 थ्रो फेंके थे। जिनमें से 3 थ्रो पैर की दर्द की वजह से फाउल हो गया था। नीरज का पहला और आखिरी दो थ्रो फाउल हुआ था। नीरज चोपड़ा ने खुद कहा था कि चौथा थ्रो करते समय उनको ग्रोइन में ज्यादा दर्द हुआ था। इस दर्द के कारण नीरज अपने अंतिम दो थ्रो में अपना पूरा जोर नहीं लगा पाए थे।
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…