नई दिल्ली। भारत के स्टार एथलीट और ओलपिंक के गोल्ड पदक विजेता नीरज चोपड़ा रविवार की सुबह करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मैदान पर आए थे और उन्होंने ऐसा किया भी। अमेरिका के यूजीन में हो रहे विश्व एथलेटिक्स के फाइनल में वह 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल […]
नई दिल्ली। भारत के स्टार एथलीट और ओलपिंक के गोल्ड पदक विजेता नीरज चोपड़ा रविवार की सुबह करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मैदान पर आए थे और उन्होंने ऐसा किया भी। अमेरिका के यूजीन में हो रहे विश्व एथलेटिक्स के फाइनल में वह 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल अपने नाम हासिल किया।
नीरज विश्व एथलेटिक्स में सिल्वर पदक जीतने के साथ ही वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें की उनसे पहले महिलाओं में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में कांस्य पदक जीता था। इस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने के लिए नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर की दूरी तय की और विश्व एथलेटिक्स के फाइनल में जगह बनाई थी। अब फाइनल में उन्होंने 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर इतिहास रच दिया है।
जापान के टोक्यो ओलिंपिक के चैंपियन की फॉर्म को देखते हुए उनसे लगातार उम्मीद की जा रही थी। और अब वो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक दिलाने वाले पहले पुरुष एथलीट बन चुके हैं। इस स्टार खिलाड़ी के अलावा भारत के रोहित यादव ने भी फाइनल में जगह बनाई थी। रोहित ने फाइनल में जाने के लिए अपने प्रयास में 80.42 मीटर की दूरी तय की। लेकिन वो फाइनल में पदक नहीं जीत पाए।
विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 24 साल के नीरज के अलावा 34 अन्य एथलीट शामिल हुए थे। सभी एथलीट्स को दो ग्रुप में रखा गया था। नीरज को पहले ग्रुप में रखा गया था, जबकि रोहित को ग्रुप बी में रखा गया था। नीरज ने फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने करियर का तीसरा बेस्ट थ्रो किया था। नीरज और रोहित के साथ कुल 12 खिलाड़ियों ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाई थी। चेक गणराज्य के एथलेटिक्स जाकुब वादलेज्च ने भी पहली ही कोशिश में 85.23 मीटर दूर भाला फेंका।
Asia Cup 2022: एशिया कप का प्रोमो हुआ रिलीज, रोहित-कोहली का दिखा बेहतरीन अंदाज