दोबारा डायमंड लीग ट्रॉफी नहीं जीत पाए नीरज चोपड़ा, 1 सेंटीमीटर ने हाथ से छीना खिताब

नई दिल्ली। भारत में गोल्डेन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा अपना लगातार दूसरा डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने से चूक गए। बेल्जियम के ब्रुसेल्स में खेले गए डायमंड लीग 2024 के फाइनल में नीरज को ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने हरा दिया। नीरज महज एक सेंटीमीटर से खिताब नहीं जीत पाएं और दूसरे नंबर पर रहे। ऐसा दूसरी बार हुआ कि नीरज को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज का बेस्ट थ्रो 87.86 रहा, वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर का अपना बेस्ट थ्रो फेंका। मात्र एक सेटींमीटर के डिसटेंस की वजह से नीरज गोल्ड मेडल नहीं जीत पाएं। बता दें कि नीरज चोपड़ा इन दिनों चोट से जूझ रहे हैं। इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी देखने को मिल रहा है।

प्राइज मनी 30 हजार अमेरिकी डॉलर

डायमंड लीग में एथलेटिक्स के तहत हर खेल के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। फाइनल में चैंपियन बनने वाले एथलीट को 30 हजार अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया जाता है। भारतीय मुद्रा में यह राशि 25 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा होती है। वहीं, उपविजेता को करीब 10 लाख रुपये का पुरस्कार मिलता है।

यह भी पढ़ें-

गोल्ड नहीं जीत पाए तो दुखी हुए नीरज चोपड़ा, चेहरे पर साफ दिखी मायूसी!

Tags

Diamond League trophyinkhabarneerajNeeraj Chopra
विज्ञापन