नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम भाला फेंक के वर्ल्ड रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं हैं, जानिए किसने सबसे दूर फेंका है भाला

  नई दिल्ली। भारत के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फैंक (Javelin Throw) में गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया भर में एक आला मुकाम बनाया. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका था. वहीं बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नीरज को पीछे छोड़ते हुए 90.18 मीटर […]

Advertisement
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम भाला फेंक के वर्ल्ड रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं हैं, जानिए किसने सबसे दूर फेंका है भाला

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 11, 2022 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। भारत के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फैंक (Javelin Throw) में गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया भर में एक आला मुकाम बनाया. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका था. वहीं बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नीरज को पीछे छोड़ते हुए 90.18 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बता दें कि इस टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा ने हिस्सा नहीं लिया था.

टॉप-20 में भी नहीं हैं नीरज और अरशद

वहीं, इस बीच कई लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर किस एथलीट ने अबतक सबसे ज्यादा दूर भाला फेंका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम भाला फेंकने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के आस-पास भी शामिल नहीं हैं.

गौरतलब है कि भारत के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका। वहीं, वर्ल्ड चैंपियनशिप में 88.39 मीटर दूर भाला फेंका था. इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह 90 मीटर की दूरी को क्रॉस करना चाहते हैं. इस बीच उनकी गैर-मौजूदगी में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 90.18 मीटर दूर भाला फेंकने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने कहा कि उनका टारगेट 95 मीटर का था, लेकिन इंजरी होने की कारण से वह अपने टारगेट से चूक गए.

किसके नाम है भाला फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि सबसे दूर भाला फेंकने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के मामले में किसका नाम सबसे उपर आता है। तो आपकी जानकर हैरानी होगी कि नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम जेवलिन थ्रो के टॉप-20 वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल नहीं हैं. वहीं, सबसे दूर भाला फेंकने का रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के जान ज़ेलज़नी के नाम है.

सबसे दूर भाला फेंकने वाले टॉप-3 एथलीट

1- जान ज़ेलेज़नी- 98.48 मीटर (चेक रिपब्लिक)
2- जोहानिस वेटर- 97.76 मीटर (जर्मनी)
3- थॉमस रोएला- 93.90 मीटर (जर्मनी)

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement