India Vs West Indies 3rd ODI: मेजबान भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच कटक में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को जीतने के लिए 316 रनों का टारगेट दिया है. वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अधिकर 89 रन निकोलस पूरन ने बनाए. उनके कीरोन पोलार्ड ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया. भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नवदीप सैनी रहे उन्होंने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
कटक. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी समाप्त हो चुकी है. कैरेबियन टीम ने अपनी पारी में 5 विकेट पर 315 रन बनाए. भारत को मैच जीतने के लिए 316 रन बनाने हैं. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 89 रन निकोलस पूरन ने बनाए. बनाए. उनके अलावा कीरोन पोलार्ड ने 72 रनों पारी खेली. भारत की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए डेब्यूटेंट नवदीप सैनी ने की. नवदीप ने कसी बॉलिंग करते हुए 58 रन देकर 2 विकेट लिए.
इससे पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने के सलामी बल्लेबाज इविन लुइस और शाई होप ने सधी शुरुआत की. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. इविन लुइस 21 रन बनाकर आउट हुए. वहीं शाई होप ने 42 रनों की पारी खेली. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और विंडीज बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया.
Nicholas Pooran, Kieron Pollard power West Indies to 315/5.
Will India chase down the target to win the series?#INDvWI #TeamIndia @paytm pic.twitter.com/Wbv5bd8yu1
— BCCI (@BCCI) December 22, 2019
इस दौरान रोस्टन चेस और शिमरान हेटमायर ने रन गति बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन डेब्यूटैंट नवदीप सैनी ने रोस्टन चेस और शिमरॉन हेटमायर को चलता किया. चेस 38 और हेटमायर 37 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज की ज्यादा स्कोर नहीं बना पाएगी. बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अटैकिंग बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियन पारी को आगे बढ़ाया. पूरन ने आक्रामक रुख अपनाते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 89 रन बनाए. वहीं कीरोन पोलार्ड ने 72 रनों की पारी खेली. निकोलस पूरन और कीरोन पोलार्ड ने 135 रनों की साझेदारी की. इस तरह वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 315 रन बनाए.
https://youtu.be/-_bMSpQaT_Q
भारत की ओर से सबसे अधिक दो विकेट नवदीप सैनी को मिले. ये नवदीप का पहला वनडे मैच है. इसके अलावा मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला. भारत की तरफ से कुलदीप यादव काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 67 रन दिए.
Also Read:
https://youtu.be/-6GjlSfA6II