नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के रोमांच का आज आखिरी दिन है. पीडब्ल्यूएल-3 में आज 18वें दिन फाइनल मुकाबले में पिछले चैंपियन पंजाब रॉयल्स का सामना दो बार के उप विजेता हरियाणा हैमर्स से होगा. जो इस मुकाबले में जीत प्राप्त करेगा वो प्रो रेसलिंग सीजन 3 का खिताब अपने नाम करेगा. पिछले 17 दिनों से दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के 18वें दिन फाइनल मुकाबले में कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी को हुई थी.
आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टीफाई इंडिया का एक संयुक्त पहल है जिसका मकसद भारत में कुश्ती को बढ़ावा देना है. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीमें ने भाग लिया. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान है जिसमें महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था.
कब खेला जाएगा Pro Wrestling League 2018 का 18वां मैच?
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का 18वां मैच 26 जनवरी शुक्रवार को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा Pro Wrestling League 2018 का 18वां मैच?
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का 18वां मुकाबला सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में खेला जाएगा मुकाबला.
कब शुरू होगा Pro Wrestling League 2018 का 18वां मैच?
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का 18वां मैच शाम 6.50 बजे से शुरू होगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं Pro Wrestling League 2018 का 18वां मैच?
Pro Wrestling league 2018 के सभी मैच का प्रसारण सोनी वाह, सोनी सिक्स/hd पर होगा.
कैसे देखें Pro Wrestling League 2018 का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के सभी मैचों का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग sony liv पर देख सकते हैं. जबकि लाइव अपडेट और लाइव कमेंट्री के लिए https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…