मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी घमासान लगातार जारी है. राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे ने महाविकास अघाड़ी दल से अलग होकर सत्ताधारी एनडीए के गठबंधन में शामिल हो गए. 2 जुलाई को उनको महाराष्ट्र का नया उपमुख्यमंत्री बनाया गया. अब इस सबके के बीच शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी और मजबूत होकर आएगी.
बता दें कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने पत्रकारों का बेबाकी से जवाब दिया. शरद पवार ने कहा कि, ‘ महाराष्ट्र की पिक्चर बदलने के लिए तीन महीने काफी हैं. जब भी समय आएगा तो लोग मेरे साथ खड़े नजर आएंगे. सत्ता को हासिल करने लिए खेले जा रहे घिनौने खेल में हम साथ नहीं है. यहां सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. ‘
गौरतलब है कि जब से अजित पवार ने विपक्ष के महाविकास अघाड़ी दल का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हुए हैं. तब से ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अजीत पवार को उनका समर्थन प्राप्त है. लेकिन पत्रकारों से बात करते समय शरद पवार ने इसको सिरे से खारिज कर दिया.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…