मुंबई. नयन मोंगिया के बेटे मोहित मोंगिया ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अपने पिता का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मोहित ने कूच बिहार ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से 240 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 246 गेंदों का सामना किया. ये स्कोर बड़ौदा की ओर से इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर है. बता दें कि नयन मोंगिया ने 1988 में बड़ौदा के लिए केरल के खिलाफ खेलते हुए 224 रन बनाए थे. इस मौके पर नयन मोंगिया ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरे बेटे ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा है. मोहित बहुत अच्छा खेल रहे हैं और वे दोहरे शतक के हकदार थे.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिेए गए इंटरव्यू में नयन ने बताया कि इस पारी के बाद मोहित ने मुझे कॉल किया और वह अपनी इस पारी को लेकर बहुत खुश है. बता दें कि नयन मोंगिया ने भारत की ओर से 44 टेस्ट और 140 वनडे खेले हैं. नयन ने कहा कि उसे सिर्फ एक डबल सेंचुरी से ही संतुष्ट नहीं होना चाहिए. मोहित की इस पारी से कूच बिहार ट्रॉफी के इस मुकाबले में केरल के खिलाफ बढ़त बना ली. इससे पहले केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 370 रन बनाए थे. वहीं मोहित के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत बड़ौदा ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 409 रन बना लिए.
बता दें कि कुछ दिन पहले मोहित ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘मैं अपने पिता की तरह विकेटकीपर नहीं बनना चाहता क्योंकि मुझे पिता ने कहा था कि एक विकेटकीपर की बहुत कद्र नहीं होती. साथ ही मोहित को खुद भी शुरू से ही लगता था कि वह विकेटों के पीछे खड़े होने के लिए क्रिकेटर नहीं बना है, इसलिए उसने क्रिकेट में अपने पिता से अलग रास्ता चुना.
मैच से पहले बोले अजिंक्य रहाणे, हमारा फोकस श्रीलंका को हराकर टेस्ट में नंबर वन बने रहना
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…