इंदौर : नाथन लियोन भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए है. नाथन लियोन ने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया है. नाथन के अब भारत के खिलाफ 113 टेस्ट विकेट हो गए है. वहीं मुरलीधरन ने 22 टेस्ट मैच में 105 विकेट चटकाए है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं. जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ 35 टेस्ट मैच में 139 विकेट लिए है.
नाथन लियोन ने इंदौर टेस्ट मैच के दोनों पारियों में पुजारा को आउट किया. लियोन ने पुजारा को टेस्ट मैच में 13 बार आउट किया है. नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर सर्वाधिक 5 विकेट लेने के रिची बेनो के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाया. दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे अधिक रन पुजारा ने बनाया. पुजारा ने 59 रन की पारी में 5 चौके और 1 छक्क लगाया. नाथन लियोन के गेंद पर लेग स्लीप में कप्तान स्मिथ ने पुजारा शानदार कैच पकड़ा और इसी के साथ उनकी पारी समाप्त हुई. पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर ने तेज खेलने की कोशिश की लेकिन वे भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए. अय्यर 26 रन की पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
ऑस्ट्रेलिया स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 163 रन पर रोक दिया. नाथन लियोन ने 8 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं मिचेल स्टार्क ने एक मैथ्यु कुहेनमैन ने भी एक विकेट लिए.
कंगारू टीम ने दूसरे दिन ज्यादा देर तक खेल नहीं पाई. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे. दूसरे दिन कैमरून ग्रीन और पीटर ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 21 और 19 रन का योगदान दिया. उसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाया.
भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेट दिया. जडेजा ने 4 विकेट लिए वहीं अश्विन ने 3 और उमेश यादव ने भी 3 विकेट लिए.
तीसरे दिन का खेल जब शुरू होगा तब कंगारू टीम को जीत के लिए 75 रन बनाने होंगे. अगर भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट मैच जीतना होगा तो भारतीय बॉलरों को शानदार गेंदबाजी करनी होगी. अगर ये मैच भारत जीत जाता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा.
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…