Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Naomi Osaka Splits with Coach Sascha Bajin: नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के दो हफ्ते बाद तोड़ा कोच साचा बाजिन से नाता

Naomi Osaka Splits with Coach Sascha Bajin: नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के दो हफ्ते बाद तोड़ा कोच साचा बाजिन से नाता

Naomi Osaka Splits with Coach Sascha Bajin: वर्ल्ड की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के कुछ ही दिन के भीतर अपने कोच साचा बाजिन से अलग हो गईं हैं.

Advertisement
Naomi Osaka Splits with Coach Sascha Bajin
  • February 12, 2019 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

टोक्यो. Naomi Osaka Splits with Coach Sascha Bajin: टेनिस जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. दुनिया की नंबर एक टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका ने बड़ा कदम उठाया है.विश्व की नंबर एक महिला स्टार टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के कुछ ही दिन के अंदर अपने कोच साचा बाजिन से अलग हो गईं हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. टेनिस जगत में ये इस समय सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है.

21 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने इस संबंध में ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं अब साचा बाजिन के साथ काम नहीं कर रही हूं. मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं.21 वर्षीय ओसाका नाओमी जर्मनी के साचा बाजिन के नेतृत्व में उन्होंने केवल एक साल के भीतर ही लगातार दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीते. नाओमी ने अमेरिकी ओपन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में लगातार दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीते और इसके साथ ही रैंकिंग में टॉप पर पर पहुंचीं.

हालांकि नाओमी ओसाका ने कोच साचा बाजिन से अलग होने के पीछे की वजह के बारे में कोई जिक्र नहीं किया. साचा बाजिन ने भी नाओमी ओसाका को शुक्रिया कहा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि क्या शानदार वक्त रहा. मैं हमेशा आपसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद रखूंगा. हमारा सफर शानदार था. मुझे इस सफर का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद.

Pakistan Super League 2019 Full Schedule: पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे सीजन का आगाज 14 फरवरी से, जानिए कब, कहां और किन टीमों के बीच खेले जाएंगे मैच

Yuvraj Singh On MS Dhoni: युवराज सिंह बोले- 2019 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी बनेंगे विराट कोहली के मार्गदर्शक

Tags

Advertisement