Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए सभी BJP उम्मीदवारों के नाम फाइनल, जल्द हो सकती है घोषणा

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का एलान कङभी भी हो सकता है। चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में छत्तीसगढ़ की लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट को पहले ही अंतिम रूप दे […]

Advertisement
छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए सभी BJP उम्मीदवारों के नाम फाइनल, जल्द हो सकती है घोषणा
  • October 2, 2023 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का एलान कङभी भी हो सकता है। चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में छत्तीसगढ़ की लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट को पहले ही अंतिम रूप दे दिया है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक में बाकी सीटों पर चर्चा हुई। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। खबरों के अनुसार मध्य प्रदेश का फॉर्मूला छत्तीसगढ़ में भी अपनाया जा सकता है। यहां पार्टी कई सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उतार सकती है।

पीएम मोदी बैठक में हुए शामिल

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई बीजेपी नेता सीईसी बैठक के लिए दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे। रविवार को आयोजित यह बैठक राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित की गई थी। भाजपा नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी बैठक स्थल पर पहुंचीं थीं। पार्टी नेता प्रह्लाद जोशी और गजेंद्र सिंह शेखावत भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे। इस बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे थे।

उम्मीदवारों के नाम पर हुई चर्चा

पूर्व सीएम रमन सिंह और राज्य पार्टी प्रमुख अरुण साव समेत छत्तीसगढ़ बीजेपी नेता भी सीईसी की बैठक के मद्देनजर दिल्ली पहुंचे थे, जिसमें राज्य की बची हुई विधानसभा सीटों के लिए नामों को अंतिम रूप देने की संभावना जताई गई थी। रविवार की बैठक से पहले भाजपा की सीईसी ने राज्य चुनावों के मौजूदा दौर के लिए पार्टी के उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए दो बार बैठक की. इनमें एमपी और छत्तीसगढ़ की सीटों पर चर्चा हुई थी, जिनमें विशेष रूप से उन सीटों पर चर्चा हुई थी, जो कांग्रेस ने जीती थी।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement