स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली. जब भी कोई क्रिकेटर विकेट लेता है, शतक बनाता है या फिफ्टी बनाता है तो ऑन फिल्ड जश्न मनाता है. जश्न मनाने का तरीका हर एक क्रिकेटर का अलग-अलग होता है. कोई अपने बल्ले को चुमता है, तो हवा में मुठ्ठी भांज कर अपनी खुशी का इजहार करता है. भारतीय क्रिकेटरों में शिखर धवन, रवींद्र जडेजा के जश्न मनाने का तरीका बेहद खास है. धवन कैच लेने के बाद या शतक लगाने के बाद अपने मूंछों पर तांव देते हैं तो जडेजा अपने बल्ले से तलवारबाजी करते हैं. इसी तरीके से दुनिया के अलग-अलग क्रिकेटर अपने अनोखे अंदाज से जश्न मनाते हैं.
लेकिन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के एक क्रिेकेटर ने ऐसा जश्न मनाया कि उसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई. इस क्रिकेटर ने विकेट चटकाने के बाद जश्न मनाते हुए अपने जेब से एक रुमाल निकाला और उसे दो बार हिलाते ही वह छड़ी बन गई. जी हां, छड़ी, ठीक वैसे ही जैसे कोई जादूगर अपने स्टेज पर दर्शकों के सामने रुमाल से छड़ी बनाता है. क्रिकेट के मैदान में यह अनोखा वाकया हुआ दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग एमजांसी सुपर लीग में. जहां पॉल रॉक्स औऱ नेल्सन मंडेल बे जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने बेहतीरन प्रदर्शन किया. शम्सी ने के दमदार प्रदर्शन के दम पर पॉल रॉक्स ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की.
लेकिन इस मैच की सबसे ज्यादा चर्चा तबरेज शम्सी के जश्न मनाने के तरीके को लेकर हो रही है. नेल्सन मंडेला बे जायंट्स के खिलाफ शम्सी ने जैसे ही विकेट चटकाया वैसे ही उन्होंने अपने जेब से एक रुमाल निकाल कर उसे दो बार हवा में हिलाते हुए छड़ी बना दिया. उनके जश्न मनाने के इस तरीके को देखकर मैदान में देख रहे दर्शकों के साथ-साथ पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन हैरान रह गए. बताते चले कि तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से दो टेस्ट, 11 वनडे और 9 टी 20 मैच खेल चुके है. कुछ दिन पहले शम्सी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि विराट कोहली का विकेट लेना उनके लिए सबसे बड़ी बात है. जो उन्होंने भारत के अफ्रीकी दौरे पर हासिल किया था.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…
मता बनर्जी की TMC ने AAP को समर्थन देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल…
टेलीविजन की डेली सोप क्वीन कही जाने वाली मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही…