कार एक्सीडेंट के बाद मुशीर खान का पहला बयान, कहा आगे की राह लंबी, क्रिकेट से रहूंगा दूर

नई दिल्ली: भारतीय युवा ऑलराउंडर मुशीर खान पिछले शनिवार को हुए कार हादसे में घायल हो गए. इस हादसे की वजह से वे 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे ईरानी कप में भाग नहीं ले पाएंगे. मुशीर खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उनके गले में पट्टा दिख रहा है. मुशीर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को आभार व्यक्त किया साथ ही फैंस को भी धन्यवाद कहा.

बताते चलें कि मुशीर खान सरफराज खान के छोटे भाई हैं. दरअसल ईरानी कप का मैच लखनऊ में खेला जाना है. हुआ यूं कि मुशीर खान और उनके पिता की कार पूर्वांचल एक्सप्रेस डिवाइडर पर जा लड़ी, जिससे ये हादसा हुआ और हादसे में मुशीर के पिता को कुछ खास चोट नहीं आई तो वहीं मुशीर के गले में फ्रैक्चर आया है. उन्हें लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया.

क्या कहा मुशीर और उनके पिता ने?

मुशीर के पिता नौशाद ने कहा कि, “मैं मालिक से मिले इस पुन:जीवन के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. उसके साथ ही उन्होंने अपने चाहने वाले सगे-संबंधियों का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने इसके साथ ही  MCA और BCCI को भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने अल्लाह ताला को शुक्रिया कहते हुए कहा कि, जो मिला उसका भी शुक्रिया और जो नहीं मिला उसके लिए सब्र रखना है.” वहीं मैं अब ठीक हूं और मेरे पिता भी ठीक हैं और  सभी की प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया.

मुशीर को रहना पड़ेगा महीनों क्रिकेट से दूर

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि मुशीर के स्वास्थ्य के लिए हमने एक मेडिकल टीम तैनात की है. MCA ने यह भी कहा कि मुशीर जैसे ही यात्रा करने में सक्षम हो जाते हैं, उन्हें जांच के लिए हम मुंबई भेजेंगे. बता दें कि मुशीर की गर्दन की चोट के कारण अगले तीन महीने तक उन्हें क्रिकेट से बाहर रहना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ेः-रोहित को बनाया कप्तान तो खिताब खेमे में… जानिए इस दिग्गज का चौंकाने वाला बयान  

कानपुर टेस्ट पर बारिश की मार, भारत के टॉप ड्रेनेज स्टेडियम पर नजर

Tags

car accidenthindi newsinkhabarIrani Cup 2024MCAMusheer Khan
विज्ञापन