भारत को जीत दिलाने के बाद दिनेश कार्तिक ही हर तरफ तारीफ हो रही है, लोग दिनेश कार्तिक और टीम इंडिया को ट्वीट के माध्यम से बधाई दे रहे हैं. इस बीच दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी के हस्बैंड और भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी.
कोलंबो: निदहास ट्रॉफी के अंतर्गत रविवार को खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने नॉक आउट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा. इतना ही नहीं यह भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में लगातार आठवीं जीत है. इस फॉर्मेट में भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच आठ मैच खेले जा चुके हैं और सभी में भारतीय टीम को जीत मिली है. इस मैच के हीरो रहे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक. दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई. कार्तिक ने मात्र 8 गेद में 29 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. भारत की जीत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक. कार्तिक ने अपनी पारी में तीन गगनचुंबी छक्के और 2 शानदार चौके जड़े. आखिरी गेंद पर भारत को 5 रनों की जरूरत थी और दिनेश कार्तिक ने शानदार छक्का मारकर टीम को चार विकेट जीत दिला दी.
भारत को जीत दिलाने के बाद दिनेश कार्तिक ही हर तरफ तारीफ हो रही है, लोग दिनेश कार्तिक और टीम इंडिया को ट्वीट के माध्य से बधाई दे रहे हैं. इस बीच दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी के हस्बैंड और भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी. मुरली विजय ने ट्वीट कर लिखा कि उल्लेखनीय जीत वाले लड़कों, बहुत ही ज्यादा रोमांचक मैच. हमने बहुत शानदार खेल दिखाया. इस ट्वीट में मुरली विजय ने केवल बीसीसीआई को टैग किया. लेकिन वो इस मैच के हीरो और अपने पुराने दोस्त दिनेश कार्तिक को टैग करना भूल गए ये उन्होंने आपसी रंजिश की वजह से किया ये कोई और बात रही. . वजह चाहे जो भी रही हो इसके बाद मुरली विजय क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए और उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर मुरली को खूब लताड़ लगाई. कुछ लोगों ने लिखा मुरली विजय ने शायद ये मैच नहीं देखा, वहीं कुछ लोगों ने ट्वीट कर लिखा कि आपको इस समय अपने घरेलू मसलों को दूर रखना चाहिए था. वहीं कुछ लोगों ने मुरली विजय के ट्वीट को लेकर कहा कि जब तक इसमें दिनेश कार्तिक को टैग नहीं किया जाएगा ये ट्वीट अधूरा है. देखें लोगों की सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं..
Remarkable win boys @bcci 🌟 pretty much typifies the brand of cricket we play 🤙🏽 #INDVBAN #Champions #TeamIndia #supremacy #NidahasTrophy #NidahasTrophyFinal pic.twitter.com/ewUKclUX29
— Murali Vijay (@mvj888) March 18, 2018
@mvj888 this is not the first time you are doing this. Even when TN won the Vijay Hazare trophy last year you tweets congratulating the coach when @DineshKarthik played a stellar role for the win. Why tweet when u know you will get a backlash??? Grow up man
— Srinath (@srinath316) March 19, 2018
Dear MVJ..we expect you mention or write few words for Dinesh K too. Only mentioned BCCI?
— Ajay Vyas (@AjayV_) March 18, 2018
Well, I was expecting you to appreciate tonight's hero as well. Forget the bad blood between you two for a minute and do what's right to do as a person!
— Vivek Raj Singh (@iVivekRajSingh) March 18, 2018
https://twitter.com/NidhisTweet/status/975461341518589957
https://twitter.com/itishariram/status/975459954017488896
This tweet is incomplete without mentioning @DineshKarthik so pls keep personal issues aside coz this describes your idiotic character
— Keshav Choudhary (@Keshav_052) March 18, 2018
What about the knock from @DineshKarthik You should appreciate his effort as well because of him we won the trophy #Noffence #peace #INDvBAN #DineshKarthik
— Shabaz (@shabazwrites) March 18, 2018
Cmmmon Vijay he is your buddy……leave aside your personal matters
— Vikrant singh (@Vikash69984433) March 18, 2018
murali vijay did not watch karthik betting 😚😉😁😂
— X (@Shubham_thakran) March 18, 2018
Dude, for real. Grow up!!
— Chait (@Chait86) March 18, 2018
U forgot to mention DK's name. Deliberately u did this.
— shriram (@shriramswaminat) March 19, 2018
Are you forgetting the contribution of Dinesh Karthik. Please ask your wife to gift him a special bouquet for his performance
— Sutz_Mania (@sutzbbsr) March 19, 2018
Well, I was expecting you to appreciate tonight's hero as well. Forget the bad blood between you two for a minute and do what's right to do as a person!
— Vivek Raj Singh (@iVivekRajSingh) March 18, 2018
दरअसल वर्तमान में मुरली विजय की पत्नी निकिता उनसे पहले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की वाइफ थी. उन्होंने अपने बचपन के दोस्त और साथी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की प्रेग्नेंट वाइफ को अपनी जीवनसंगिनी बनाया था. साल 2012 तक दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता थीं. दोनों आईपीएल-5 के दौरान साथ घूमते भी नजर आए. इसी समय मुरली विजय की पहचान दिनेश कार्तिक की वाइफ से हुई. इसके बाद निकिता का अफेयर गुपचुप तरीके से मुरली विजय से शुरू हो गया. इसके बाद दिनेश कार्तिक को जैसे ही अपनी वाइफ निकिता और मुरली विजय के अफेयर के बारे में पता चला, उन्होंने आनन-फानन में उन्हें तलाक दे दिया. तलाक के तुरंत बाद निकिता ने विजय विजय से शादी कर ली थी. अब इन दोनों के तीन बच्चे भी हैं. उस समय सामने आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निकिता उस समय प्रेग्नेंट भी थी. बाद में निकिता ने एक बेटे को जन्म दिया था. हालांकि दिनेश कार्तिक ने कभी इस बेटे पर अपना हक नहीं जताया.
हालांकि, निकिता आज मुरली विजय के साथ बेहद खुश हैं. निकिता को अपने बच्चों के साथ कई बार विदेशी दौरों पर भी साथ देखा गया हैं. दिनेश कार्तिक और दीपिका की मुलाकात 2013 में हुई थी. दीपिका ने दिनेश कार्तिक को इस बुरे दौर में काफी सपोर्ट किया. कार्तिक ने दीपिका से लगभग दो साल तक दोनों का अफेयर चला. दीपिका क्रिश्चियन हैं और दिनेश कार्तिक हिंदू हैं. फिर कार्तिक ने भी भारतीय स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लिकल से अगस्त 2015 में शादी कर ली. दोनों ने 18 अगस्त 2015 को पहले क्रिश्चियन रीतिरिवाज और फिर 20 अगस्त को हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक शादी की. दीपिका को स्क्वॉश की मारिया शारापोवा कहा माना जाता हैं. बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और क्रिकेटर मुरली विजय कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोनों ने साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला.
बांग्लादेश के इस गेंदबाज की रोहित शर्मा ने की धुलाई तो सुनील गावस्कर करने लगे नागिन डांस
VIDEO: दिनेश कार्तिक के छक्का लगाते ही खुशी में ;पागल हुआ ये क्रिकेट फैन, देख लोग हुए भौचक्के