वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को महज 116 रनों पर रोक दिया। इस मैच में डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। KKR की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई और पूरे इनिंग के दौरान दबाव में रही।

कोलकाता की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ाई

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। आमतौर पर वानखेड़े की पिच पर बड़े स्कोर बनते हैं, लेकिन MI के गेंदबाजों ने कोलकाता की बैटिंग को ध्वस्त कर दिया। स्थिति यह थी कि KKR की आधी टीम सिर्फ 45 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी। कोलकाता के लिए अंगकृष रघुवंशी (26 रन) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं, टीम में वापसी करने वाले सुनील नरेन पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

करोड़ों के खिलाड़ी रहे फीके

आईपीएल 2025 में कोलकाता की टीम में कई महंगे खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर ने 9 गेंदों का सामना किया, लेकिन केवल 3 रन ही बना सके। वहीं, कोलकाता द्वारा 13 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए रिंकू सिंह भी ज्यादा प्रभावी नहीं रहे और 17 रन बनाकर आउट हो गए।

मुंबई ने इस मुकाबले में 6 गेंदबाजों को आजमाया और सभी ने कम से कम एक विकेट झटका। अश्वनी कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि दीपक चाहर ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर ने भी 1-1 विकेट लिया। केकेआर ने 88 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे, जिससे 100 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन रमनदीप सिंह ने 12 गेंदों पर 22 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 116 रन तक पहुंचाया।

Read Also: VIDEO: धोनी के आउट होते ही आगबबूला हुई महिला फैन, गुस्से वाला रिएक्शन हुआ वायरल!