नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 116 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में मुंबई इंडियंस ने यह लक्ष्य महज 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया। लगातार दो हार के बाद मुंबई ने शानदार वापसी की और जीत का खाता खोला। इस मुकाबले में रायन रिकेल्टन और अश्विनी कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा, जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 116 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुंबई के लिए डेब्यू मैच खेल रहे अश्विनी कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके। दीपक चाहर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 2 विकेट चटकाए। कोलकाता की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम कम स्कोर पर सिमट गई।
117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत तेज रही। रोहित शर्मा और रायन रिकेल्टन ने पारी की शुरुआत की, लेकिन रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, विल जैक्स भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रायन रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी। सूर्यकुमार यादव ने मात्र 9 गेंदों में 27 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। रायन रिकेल्टन ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया और मुंबई इंडियंस को सीजन की पहली जीत दिलाई।