नई दिल्ली: ईरानी कप 2024 के लिए मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मैच खेला गया, यह मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन मुंबई टीम को पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर वो ईरानी कप का खिताब जीतने में सफल रही है. मुंबई टीम ने पहली पारी में कुल 537 रन बनाए, जिसमें सरफराज खान ने शानदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया और अजिंक्य रहाणे का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा. वहीं पहली पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम 416 रनों पर सिमट गई. इस तरह से मुंबई 121 रनों से आगे रहे जो जीत में अहम साबित हुई, इसके बाद मुंबई ने दूसरी पारी खेली, जिसमें 329 रन बनाए.
मुंबई के लिए पहली पारी में सरफराज खान ने बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए शानदार पारी खेली, उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार पारी खेलते हुए 97 रन बनाए, तनुष कोटियन ने 64 रन और श्रेयस अय्यर ने 57 रन बनाए, इन खिलाड़ियों की वजह से मुंबई टीम ने पहली पारी में 537 रन बनाए, जबकि मुंबई की शुरुआत स्थिति बहुत खराब थी, जल्दी ही आयुष महात्त्रे और पृथ्वी शॉ पवेलियन लौट गए और हार्दिक तमोरे ने भी कुछ कमाल नहीं कर पाए, इसके बाद सरफराज खान ने दोहरा शतक लगाकर मुंबई की टीम में जान भरी, वो एक छोर पर टिके रहे और रन बनाना जारी रखा.
वहीं पहली पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन 191 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का लगाए, वहीं ध्रुव जुरेल ने 93 रन और ईशान किशन ने 38 रन बनाए, रेस्ट ऑफ इंडिया के अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे और कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके कारण वो 416 रन ही बना सकी. पहली पारी में ही रेस्ट ऑफ इंडिया की हार लगभग तय हो चुकी थी.
मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में 76 रन बनाए, जबकि तनुष कोटियन ने 150 गेंदों में 114 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्के लगाए, उनके अलावा मोहित अवस्थी ने 51 रनों का पारी खेली, इस तरह से मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 329 रन बनाए, 27 साल बाद मुंबई टीम ने ईरानी कप जीता है. इससे पहले साल 1997 में मुंबई टीम ने ईरानी कप जीता था.
हरियाणा चुनाव: 25 सीटों पर है टाइट मुकाबला! बीजेपी या कांग्रेस… जो यहां जीता उसे मिलेगी सत्ता
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंतिम समय में फंडिंग बिल पास कर सरकारी…
तमन्ना ने साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म…
पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड के कारण 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना…
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भाजपा सांसदों पर तीखा हमला…
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर गुजरात में देखने…
400 से ऊपर AQI बहुत खराब स्थिति है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकता…