Inkhabar logo
Google News
27 साल बाद मुंबई ने जीता ईरानी कप, सरफराज खान का बेहतर प्रदर्शन

27 साल बाद मुंबई ने जीता ईरानी कप, सरफराज खान का बेहतर प्रदर्शन

नई दिल्ली: ईरानी कप 2024 के लिए मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मैच खेला गया, यह मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन मुंबई टीम को पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर वो ईरानी कप का खिताब जीतने में सफल रही है. मुंबई टीम ने पहली पारी में कुल 537 रन बनाए, जिसमें सरफराज खान ने शानदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया और अजिंक्य रहाणे का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा. वहीं पहली पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम 416 रनों पर सिमट गई. इस तरह से मुंबई 121 रनों से आगे रहे जो जीत में अहम साबित हुई, इसके बाद मुंबई ने दूसरी पारी खेली, जिसमें 329 रन बनाए.

सरफराज खान ने लगाया दोहरा शतक

मुंबई के लिए पहली पारी में सरफराज खान ने बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए शानदार पारी खेली, उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार पारी खेलते हुए 97 रन बनाए, तनुष कोटियन ने 64 रन और श्रेयस अय्यर ने 57 रन बनाए, इन खिलाड़ियों की वजह से मुंबई टीम ने पहली पारी में 537 रन बनाए, जबकि मुंबई की शुरुआत स्थिति बहुत खराब थी, जल्दी ही आयुष महात्त्रे और पृथ्वी शॉ पवेलियन लौट गए और हार्दिक तमोरे ने भी कुछ कमाल नहीं कर पाए, इसके बाद सरफराज खान ने दोहरा शतक लगाकर मुंबई की टीम में जान भरी, वो एक छोर पर टिके रहे और रन बनाना जारी रखा.

अभिमन्यु ईश्वरन का शतक हुआ बेकार

वहीं पहली पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन 191 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का लगाए, वहीं ध्रुव जुरेल ने 93 रन और ईशान किशन ने 38 रन बनाए, रेस्ट ऑफ इंडिया के अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे और कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके कारण वो 416 रन ही बना सकी. पहली पारी में ही रेस्ट ऑफ इंडिया की हार लगभग तय हो चुकी थी.

मुंबई ने 27 साल बाद जीता ईरानी कप

मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में 76 रन बनाए, जबकि तनुष कोटियन ने 150 गेंदों में 114 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्के लगाए, उनके अलावा मोहित अवस्थी ने 51 रनों का पारी खेली, इस तरह से मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 329 रन बनाए, 27 साल बाद मुंबई टीम ने ईरानी कप जीता है. इससे पहले साल 1997 में मुंबई टीम ने ईरानी कप जीता था.

हरियाणा चुनाव: 25 सीटों पर है टाइट मुकाबला! बीजेपी या कांग्रेस… जो यहां जीता उसे मिलेगी सत्ता

Tags

ajikya rahaneajinkya rahane captaincyCricket NewsIrani Cup 2024mumbai beat rest of indiamumbai teammumbai vs rest of indiasarfaraz khanSarfaraz Khan double century
विज्ञापन