नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. ये मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियन्स के बीच होगा. ये मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मैच शुरु होने का समय शाम 7.30 बजे है और टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले […]
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. ये मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियन्स के बीच होगा. ये मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मैच शुरु होने का समय शाम 7.30 बजे है और टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 7.00 बजे उछाला जाएगा. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या हैं.
बता दें कि मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से गुजरात टाइटंस को 1 मैच में जीत जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में हेड टू हेड रिकॉर्ड में मुंबई इंडियन्स का पलड़ा भारी नजर आता है. लेकिन इसके बावजूद टीम के लिए ये मैच जीतना इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि गुजरात की टीम शानदार फॉर्म में है और IPL 2023 में शुरुआत से अंकतालिका के टॉप पर रही है.
गुजरात के अपने होम ग्राउंड में मैच खेलने का एडवांटेज मिल सकता है. गुजरात ने ग्रुप स्टेज में कुल 14 मुकाबले खेले थे. इसमें से 10 में टीम को जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अगर गुजरात की बात करें तो इसने अपने पिछले मुकाबले में 81 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ ही मुंबई का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. मुंबई इंडियन्स ने ग्रुप स्टेज में 14 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी