नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर हुई। इस मुकाबले को आरसीबी ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। हार के साथ मुंबई की शुरुआत मुंबई बनाम बेंगलुरु का मुकाबला एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला […]
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर हुई। इस मुकाबले को आरसीबी ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
मुंबई बनाम बेंगलुरु का मुकाबला एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इसमें फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने मुंबई इंडियन्स को 8 विकेट से मात दी। मुंबई की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा भड़के हुए हैं, उन्होंने मुंबई के पहले मैच में हार की वजह बताई है।
मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘ हमारी टीम की पहले 6 ओवर में बल्ले से शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन तिलक वर्मा और कुछ अन्य बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बैटिंग की। इसके बाद हमने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मेरे हिसाब से यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी। तिलक एक सकरात्मक इंसान है और काफी प्रतिभाशाली भी हैं। उनके द्वारा खेले गए शॉट में आत्मविश्वास दिखाई दे रहा था। ‘
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मुंबई को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने 20 रन के स्कोर पर अपना 3 विकेट खो दिया था, लेकिन फिर तिलक वर्मा ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली। इससे टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 171 हो गया। हालांकि आरसीबी ने ये लक्ष्य 2 विकेट के नुकसान पर 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।