आईपीएल 2022: आज आरसीबी से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2022: मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 15वें सीजन का 18वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. ये मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम (MCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. आज के मैच में जहां मुंबई इंडियंस की कोशिश इस सीजन में लगातार चौथी […]

Advertisement
आईपीएल 2022:  आज आरसीबी से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन

Vaibhav Mishra

  • April 9, 2022 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

आईपीएल 2022:

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 15वें सीजन का 18वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. ये मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम (MCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. आज के मैच में जहां मुंबई इंडियंस की कोशिश इस सीजन में लगातार चौथी हार से बचने की होगी. वहीं बेंगलौर इस मैच को जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी. बता दे कि ये मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

चौथी हार से बचना चाहेगी मुंबई

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक और पांच बार खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए ये सीजन अच्छा नहीं जा रहा है. अभी तक टीम ने इस सीजन में तीन मुकाबले खेले है और तीनों ही मुकाबलों में मुंबई को हार मिली है. पहले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट से हराया था. दूसरे मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स से 23 रनों से शिकस्त मिली और तीसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5 विकेट से मात दी।

मैक्सवेल देंगे आरसीबी को मजबूती

आज के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाजी को बड़ी मजबूती मिलने वाली है. टीम में धुरधंर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो चुकी है. बता दे कि आरसीबी की इस सीजन की शुरूआत हार से हुई थी. लेकिन अगले मैच में टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की थी. आज के मैच में भी आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस की नजरें लगातार दो जीत हासिल कर अंकतालिका में बढ़त हासिल करने की होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन-

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, तिलक वर्मा, मुरूगन अश्विन, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्शल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, शाहबाज अहमद।

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement