IPL 2018 MI Vs CSK, Live Score and Updates: मुंबई. आईपीएल 11 का शुभारंभ 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हो गया, ओपनिंग सेरेमनी के बाद अब टॉस भी हो चुका है, चेन्नई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 11 का आगाज जीत के साथ किया है, चेन्नई ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था. चेन्नई ने इस लक्ष्य को एक गेंद रहते हुए हासिल कर लिया. चेन्नई की जीत के हीरो 30 गेंदों में तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेलने वाले ड्वेन ब्रावो और चोटिल केदार जाधव (24) रहे. मुंबई के लिए आईपीएल पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए.
Score and Updates:
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 11 का आगाज जीत के साथ किया है, चेन्नई ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था. चेन्नई ने इस लक्ष्य को एक गेंद रहते हुए हासिल कर लिया.
और ये आउट… ब्रावो आउट हो गए हैं. एक्स्ट्रा कवर पर कैच हुए. सिर्फ 30 गेंद पर 68 रन बनाकर. अभी एक ओवर बाकी है. देखना है जाधव खेलने आते हैं या नहीं.
ड्वेन ब्रावो किसी और दुनियाके लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं. एक और छक्का लगा दिया है. अब जीत के लिए सिर्फ 21 रन की जरूरत. 11 गेंद बाकी.
चेन्नई को बड़ा झटका, केदार जाधव मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए और इसके बाद दीपक चाहर दो बॉल खेलने के बाद ही स्टंप आउट हो गए. बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन पूरी तरह चूकी, चेन्नई को छठा झटका, वास्तविकता में 7वां विकेट
चेन्नई का एक और विकेट गिरा, मुस्तफिजुर रहमान ने रवींद्र जडेजा को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाया.रहमान की धीमी गेंद जिसे जडेजा समझ नहीं पाई
युवा मार्कडेय को दूसरा सफलता, मार्कडेय ने चेन्नई के सबसे खतरनाक बल्लेबाज और कप्तान धोनी को एलबीडबल्यू आउट किया, मार्कडेय की गुगली को धोनी समझ नहीं पाए और प्लंब आउट
– चेन्नई सुपर किंग्स को चौथे ओवर में शेन वाटसन के रूप में पहला झटका लग गया है. वाट्सन को हार्दिक पांड्या ने 16 रन के स्कोर पर लेविस के हाथों कैच आउट करा कर मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिलाई. वाट्सन ने 14 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौके और 1 छक्के भी जड़े. वाट्सन के आउट होने के बाद सुरेश रैना तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं. जबकि दूसरे छोर पर अंबाती रायडू डटे हुए हैं.
अच्छी शुरुआत. एक रन आउट का मौका था मुंबई इंडियंस के पास. लेकिन वो नहीं हो सका. उसके अलावा सधी हुई शुरुआत की चेन्नई ने. पहली पांच गेंद पर तीन रन बनाए. लेकिन आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अंबाति रायडू ने मामला अपनी टीम के पक्ष में मोड़ लिया. अब मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाजी के लिए आ रहे हैं. बांग्लादेश के टैलेंटेड गेंदबाज.लेकिन रहमान का ओवर महंगा रहा उन्होंने ओवर में 2 चौके खाए, मुंबई के लिए अच्छी खबर हार्दिक पांड्या मैदान में लौटे
चेन्नई के सामने 166 रन का लक्ष्य, हार्दिक और क्रुणाल की बदौलत मुंबई ने चेन्नई के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा. खासकर क्रुणाल ने तेज बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए. एक बुरी खबर मुंबई के लिए, हार्दिक पांड्या आखिरी गेंद पर चोटिल हो गए
पांड्या ब्रदर्स हार्दिक और क्रुणाल बहुत शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, खासकर क्रुणाल, उन्होंने आते ही लंबे शॉट खेलना शुरू कर दिया. मार्क वुड के ओवर में उन्होंने 19 रन बनाए
आउट… इमरान ताहिर को विकेट मिला. इशान किशन आउट. लेग स्पिनर ताहिर ने पूरी तरह गुगली से छकाया. स्पिन के खिलाफ खेलने गए थे. शॉर्ट थर्ड मैन पर मार्क वुड ने कैच किया. हार्दिक का साथ देने क्रुणाल आए हैं. दोनों भाई साथ हैं. आते ही क्रुणाल ने कवर बाउंड्री से चौका जड़ दिया है.
और ये आउट. वॉटसन को लाना कामयाबी भरा रहा. शॉर्ट पिच गेंद को सूर्य कुमार यादव हुक करने गए थे. नियंत्रण में नहीं रख सके. डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग बाउंड्री पर हरभजन सिंह ने कैच किया. सूर्य कुमार यादव 29 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या खेलने आए हैं सूर्य कुमार यादव की जगह. वॉटसन ने ऑफ कटर के एक्शन से बाउंसर की थी. अनुभव क्या होता है, यह वॉ़टसन ने दिखाया. धोनी के भरोसे पर खरे उतरे. इस ओवर में रन पर पूरी तरह लगाम लगाई है वॉटसन ने.
ब्रावो आएं है गेंदबाजी के लिए, और सूर्यकुमार यादव ने पहली तीन गेंदों पर तीन चौके जड़े. चेन्नई की गेंदबाजी थोड़ी दबाव में दिख रही है
इमरान ताहिर का इशान किशन ने जोरदार स्वागत किया है. इशान किशन झारखंड से हैं. उसी जगह से जहां से धोनी आते हैं. उन्होंने आते ही तीन गेंदों पर 14 रन बना दिए हैं. पहली गेंद पर चौका, जो मिस फील्ड की वजह से आया. लेकिन उसके बाद एक छक्का और एक चौका इशान किशन ने लगाया है.
अब ऐसा लग रहा है कि मुंबई इंडियंस की टीम लय में आ रही है. तेज गेंदबाजों के हटने के बाद से रन रेट बढ़ा है. हरभजन के इस ओवर को आसानी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने खेला. सूर्य कुमार यादव ने शॉर्ट बॉल पर चौका लगाया. दस रन ओवर में बने. सिर्फ आखिरी गेंद थी, जिस पर रन नहीं बना. नौ ओवर में 62 रन स्कोर है. अब भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच अच्छा माना जा सकता है. लेकिन सूर्य कुमार यादव और इशान किशन ने मुकाबले का रुख मोड़ना शुरू कर दिया है.
हरभजन सिंह ने अपने पहले ओवर में चार रन दिए. चार सिंगल्स के साथ रन आए. कुल मिलाकर धोनी जिस तरह की शुरुआत की उम्मीद कर रहे होंगे, वो उन्हें मिली है. अब धोनी के एक और फेवरिट गेंदबाज आए हैं. रवींद्र जडेजा.
एक और छक्का. इस बार सूर्य कुमार यादव के बल्ले से. सिर्फ 11 गेंद में 16 पर पहुंच गए हैं यादव. इसी छक्के के साथ छठा ओवर खत्म हो गया है. वॉटसन का ओवर महंगा रहा. इसमें उन्होंने 13 रन दिए. कुल तीन ओवर में 25 रन दिए हैं. अब हरभजन सिंह पहली बार गेंदबाजी के लिए आ रहे हैं. उस टीम के खिलाफ, जिसके साथ उन्होंने पिछले दस सीजन खेले हैं.
मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा, कप्तान रोहित शर्मा खराब शॉट खेल कर आउट, इस पारी में वह पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म दिखे, रोहित ने 15 रन बनाए
मुंबई को पहला झटका, लुइस आउट हो गए है. दीपक चाहर ने लुइस को एलबीडबल्यू आउट किया, अंदर आती गेंद पर पूरी तरह बीट हुए लुइस, मुंबई को बड़ा झटका लगा
वॉटसन दूसरा ओवर करने आए, वॉटसन को भी पिच से स्विंग मिल रही है, रोहित शर्मा लगातार बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह लगातार फेल हो रहे हैं, उन्हें थोड़ी समझदारी से बल्लेबाजी करने की आवश्यकता बहै
पहले ओवर की पहली तीन गेंद पर दीपक चाहर ने रोहित को स्विंग से बीट किया लेकिन चौथी गेंद पर रोहित ने कवर की दिशा में चौका जड़ा. आईपीएल 11 और उनका पहला चौका, चाहर के पहले ओवर में 5 रन बने. अच्छा ओवर उन्हें पिच से अच्छा स्विंग मिला
अंपायर मैदान में पहुंच चुके हैं, इसी के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी ग्राउंड में उतर चुकी है, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं और उनका साथ देने के लिए वेस्टइंडीज के एविन लुइस दे रहे हैं. दीपक चाहर पहला ओवर कर रहे हैं
मुंबई की प्लेइंग इलेवन: एविन लुइस, इशान किशन, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकांडे, मिचेल मैक्लेनघन, मुस्तिफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन: शेन वॉटसन, अंबाति रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, मार्क वुड
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत लिया है. शानदार वापसी, दो साल बाद टीम लौटी है. धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. धोनी कह रहे हैं कि ऐसा कोई बड़ी वजह उनके पास नहीं है जिस लिए उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दूसरी तरफ रोहित शर्मा पहले बल्लेबाजी करके खुश हैं.
We've won all the three titles for this wonderful crowd here. Looking forward to starting this tournament on a good note – @mipaltan Captain @ImRo45 ahead of tonight's opening game. pic.twitter.com/peSEb4422G
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2018
मुंबई टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), एविन लुईस, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, अकिला दनंजया, मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शेन वाटसन, सैम बिलिंस, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मार्क वुड।
VIVO #IPL Opening Ceremony: The stage is getting set for season 11 opener – @mipaltan vs. @ChennaiIPL #MIvCSK pic.twitter.com/1nHheHg4aw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2018
📸 The eight captains pose with the silverware as the VIVO #IPL is all set to commence in Mumbai tomorrow. pic.twitter.com/Zn3MDFjSnA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2018
मुंबई टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), एविन लुईस, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, अकिला दनंजया, मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर।
ड्वेन ब्रावो किसी और दुनियाके लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं. एक और छक्का लगा दिया है. अब जीत के लिए सिर्फ 21 रन की जरूरत. 11 गेंद बाकी.