मुंबई. IPL 2018 Mumbai Indians vs Chennai Super Kings 1st Match Preview, आईपीएल 11 का शुभारंभ 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होगा, टूर्नामेंट के पहले मैच में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. दोनों ही टीमों में कई स्टार और अनुभवी खिलाड़ी है. पहले चेन्नई की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने आठ सीजन में छह बार फाइनल तक का सफर तय किया है जिसमें उसने दो बार खिताब पर कब्जा किया.
टीम ने धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया था. इसके अलावा फॉफ ड्यू प्लेसी, ड्वेन ब्रावो टीम में वापस आए हैं. वह लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के साथ रहे. इस बार बेशक आर अश्विन टीम में नहीं हैं, लेकिन मुरली विजय की टीम में वापसी हुई है. टीम ने एन जगदीशन और शार्दुल ठाकुर जैसे युवा खिलाड़ियों पर भी दांव लगाया है. वहीं हरभजन सिंह का टीम में होना सभी को हौंसला देगा.
भारत के सबसे सफल कप्तानों में रहे महेंद्र सिंह धोनी कहीं ना कहीं इस टीम की जड़ है जिनके दम पर टीम अब तक सफल रही है. आठ सीजन में टीम की कप्तानी करने वाले धोनी को जब पिछली बार पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी नहीं मिली तो लोगों को निराशा भी हुई थी. वहीं तीन बार की चैंपियन मुंबई की बात करें तो टीम की कमान इस बार भी ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के हाथों में है. उम्मीद है कि रोहित के नेतृत्व में टीम एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करेगी. उसकी सफलता की दर को देखते हुए मुंबई इंडियंस से ऐसी उम्मीद लगाना बेमानी नहीं है. गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पिछले साल फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को एक रन से हराया था.
आईपीएल के 11वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने नए चेहरों को मौका दिया है, लेकिन टीम की जान आज भी कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पाड्या, केरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह ही हैं. हालांकि पिछले सीजन में टीम की जीत में अहम रोल निभाने वाले नीतिश राणा, हरभजन सिंह और मिचेल मैक्लेनेघन को टीम ने रिटेन नहीं किया था, लेकिन जेसन बेहरेनडोर्फ के चोटिल होने के बाद मैक्लेनेघन की टीम में वापसी हुई है. इस बार भी मुंबई इंडियंस की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है. मुंबई इंडियंस के पास विदेशी, अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन संयोजन है. इसके दम पर ही वो मैदान पर उतरती है और किसी भी मुकाबले में अंत तक संघर्ष करने का माद्दा रखती है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…