नई दिल्ली: टीम इंडिया की उपकप्तानी से हटाए गए हार्दिक पांड्या को एक और झटका लग सकता है. ऐसी खबरें हैं कि साल 2024 में हार्दिक की कप्तानी में मुम्बई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था इसलिए टीम उन्हें साल 2025 में होने वाले आईपीएल में कप्तानी से हटा सकती है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी. टीम की अगुवाई कर रहे रोहित शर्मा का कद कप्तान के तौर पर और बड़ा हो गया है. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के बाद मुम्बई इंडियंस की कमान हार्दिक के हाथों में सौंपी गई थी लेकिन टूर्नामेंट में टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और टीम ने सीजन को आखिरी पायदान पर खत्म किया. ऐसे में लग रहा है कि टीम मैनेजमेंट हार्दिक को कप्तानी से हटाकर दोबारा रोहित को कमान सौंप सकती है.
यदि किन्हीं कारणों से हार्दिक की जगह रोहित कप्तान नहीं बन पाते हैं तो मुम्बई इंडियंस में सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह प्रबल दावेदार होंगे. जिसमें सूर्यकुमार यादव की दावेदारी सबसे अधिक मजबूत है क्योंकि वो टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में कप्तान बन चुके हैं. ऐसे में मुम्बई इंडियंस सूर्या पर दांव लगा सकती है. तो वहीं जसप्रीत बुमराह को एमआई की टीम हर हाल में दोबारा रिटेन करेगी. बता दें कि जब साल 2024 में रोहित शर्मा को मुम्बई इंडियंस की कप्तानी से हटाकर हार्दिक को कप्तान बनाया गया था तब सूर्या और बुमराह दोनों ने नाराजगी जताई थी.
हार्दिक पांड्या मुम्बई इंडियंस टीम में दोबारा लौटने से पहले दो साल गुजरात टाइटंस के कप्तान रहे थे जहां उनकी कप्तानी में टीम ने एक बार आईपीएल ट्रॉफी जीती दो वहीं दूसरे साल टीम फाइनल तक पहुंची थी. गुजरात टाइटंस के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले मुम्बई इंडियंस ने हार्दिक को वापस टीम में ले लिया और रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को टीम का कप्तान बना दिया. हार्दिक की कप्तानी में मुम्बई इंडियंस का बेहद खराब रहा और टीम 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी और सूची में आखिरी पायदान पर रही.
ये भी पढ़ें- NTA ने ऑनलाइन अपलोड किया NEET UG का सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट
क्रिकेटर दीपक हुड्डा ने गर्लफ्रैंड संग रचाई शादी, 9 सालों से कर रहे थे डेट
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…