Advertisement
  • होम
  • खेल
  • KKR vs MI: आईपीएल के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने केकेआर को 5 विकेट से हराया, अय्यर का शतक बेकार

KKR vs MI: आईपीएल के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने केकेआर को 5 विकेट से हराया, अय्यर का शतक बेकार

नई दिल्ली। कल आईपीएल का 22वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया है। इस मैच में नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए, वहीं जवाब में मुंबई इंडियन्स ने जीत के लिए 186 रनों के […]

Advertisement
आईपीएल के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने केकेआर को 5 विकेट से हराया, अय्यर का शतक बेकार
  • April 17, 2023 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कल आईपीएल का 22वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया है। इस मैच में नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए, वहीं जवाब में मुंबई इंडियन्स ने जीत के लिए 186 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

17.4 ओवर में ही मुंबई ने हासिल की लक्ष्य

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स और नीतीश राणा की कप्तानी कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियल लीग-2022 का 22वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कोलकाता को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया। मुंबई इंडियन्स ने 186 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

वेंकेटेश अय्यर ने जड़े ताबड़तोड़ 104 रन

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने कमाल की बैटिंग की। उन्होंने 51 गेंदों पर 104 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। उन्होंने आईपीएल इतिहास में अपना पहला शतक जमाया। वहीं मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ऋतिक शौकीन ने चटकाए, उन्होंने दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

अगर बात मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजी की करें तो कप्तान रोहित ने 20, ईशान किशन ने ताबड़तोड़ 58, सूर्यकुमार यादव ने 43, तिलक वर्मा ने 30 और अंत में टीम डेविड ने नाबाद 24 रन बनाए। केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सुयश शर्मा ने चटकाए।

Advertisement