मुंबई : विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन मुंबई में खेला जा रहा है. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस लीग में मुंबई अभी तक कोई भी मैच नहीं हारी है. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. हरमन ने सबको पछाड़ा मुंबई […]
मुंबई : विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन मुंबई में खेला जा रहा है. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस लीग में मुंबई अभी तक कोई भी मैच नहीं हारी है. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का विमेंस प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन जारी है. मुंबई इंडियंस ने लगातार 5 मैच जीतकर फाइनल जीतने की दावेदारी पेश कर दी है. कप्तान के रूप में 5 IPL या WPL मैच में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में हरमन टॉप पर पहुंच गई है.
अभी तक आईपीएल में भी कोई टीम लगातार 5 मैच नहीं जीत पाई है. विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियस ने इतिहास रच दिया.मुंबई ने 5 मैच लगातार जीते है. मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में गुजरात को 143 रन से हराया. वहीं दूसरे मैच में आरसीबी को 9 विकेट से हराया. तीसरे मैच मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया था. यूपी वारियॉर्स को 8 विकेट से और गुजरात जायंट्स को 55 रन से शिकस्त दी.
WPL का 13वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम यूपी और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मैच बैंगलोर के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि बैंगलोर ने इस लीग में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पायी है. लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना इसी टीम की कप्तानी कर रही है. विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स ने 4 मैच खेला जिसमें उसको 2 मैच में जीत और 2 मैच में हार मिली है. यूपी वॉरियर्स की कप्तानी एलिसा हीली कर रही है. वहीं बैंगलोर की कप्तानी स्मृति मंधाना कर रही है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद