Advertisement

IPL 2023: पॉइंट में मुंबई तो रनरेट में लखनऊ बेहतर, इकाना में टकराएंगी टीमें

नई दिल्ली। आज आईपीएल का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें आज प्लेऑफ के लिए भिड़ने वाली हैं. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की पॉइंट टेबल में क्या स्थिति है. जानिए दोनों टीमों की पॉइंट टेबल में हाल पॉइंट टेबल में तीसरे और चौथे नंबर पर […]

Advertisement
IPL 2023: पॉइंट में मुंबई तो रनरेट में लखनऊ बेहतर, इकाना में टकराएंगी टीमें
  • May 16, 2023 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज आईपीएल का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें आज प्लेऑफ के लिए भिड़ने वाली हैं. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की पॉइंट टेबल में क्या स्थिति है.

जानिए दोनों टीमों की पॉइंट टेबल में हाल

पॉइंट टेबल में तीसरे और चौथे नंबर पर काबिज टीम मुंबई इंडियन्स और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच जंग होने वाली है. अगर दोनों टीमों की पॉइंट टेबल की बात करें तो मुंबई ने 12 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है. वहीं लखनऊ सुपर जांयट्स ने 12 में से 6 में जीत दर्ज की है. रनरेट के मामले में लखनऊ मुंबई से बेहतर है, जहां मुंबई का रनरटे -0.117 हैं वहीं लखनऊ का रनरेट +0.309 है. मुंबई 14 अंको के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है, वहीं लखनऊ 13 अंको के साथ चौथे पायदान पर काबिज है.

गेंदबाजों की मददगार है इकाना की पिच

इकाना की पिच पर बल्लेबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक इस पिच पर कोई भी टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई है. इस मैदान पर टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहती है. इस पिच पर अगर कोई टीम 150 रन बना लेती है तो उसके जीतने का चांस ज्यादा रहता है. इस मैदान पर औसत स्कोर 144 रन है. आईपीएल में दोनों टीमें 2 बार भिड़ं चुकी है और दोनों मैच लखनऊ ने जीता है. इस सीजन में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होगी.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा मुंबई इंडियस की कप्तानी कर रहे है. अगर पिछले सीजन की बात करे तो मुंबई की टीम का काफी लचर प्रदर्शन था. इस सीजन के शुरुआत में मुंबई की टीम लड़खड़ा गई थी लेकिन उसके बाद अच्छा प्रदर्शन कर रही है. तीन नंबर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट आए है. इन्होंने आईपीएल में शतक भी लगाया है. लेग स्पिनर पीयूष चावला अच्छी गेंदबाजी कर रहे है. वहीं तेज गेंदबाज अरशद खान भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है.

Advertisement