कोच मनीष ने बताया कि इस पारी में उन्होंने 149 चौके और 67 छक्के लगाए. गावटे यशवंतराव चव्हाण टीम की ओर से यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल के खिलाफ मैदान पर उतरे थे. वहीं कोच मनीष के अलावा स्कूल ने भी इस पारी का दावा किया है.
मुंबई. नवी मुंबई में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में एक 14 साल के स्टूडेंट ने नाबाद 1045 रन बनाए. कोच ने दावा करते हुए कहा कि तनिष्क गावटे नाम के खिलाड़ी ने दो दिन में इस स्कोर को बनाया. गावटे के कोच मनीष ने कहना है कि इस युवा बल्लेबाज ने कोपारखैरने स्थित यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्राउंड खेले गए टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में ऐसी आक्रामक पारी खेली. कोच ने गावटे की बल्लेबाली के बारे में बताया कि वह मैदान पर ऐसे खेल रहे थे, जिसके लेग साइड की सीमा रेखा 60 से 65 गज है, जबकि ऑफ साइड की सीमा 50 गज है.
कोच मनीष ने बताया कि इस पारी में उन्होंने 149 चौके और 67 छक्के लगाए. गावटे यशवंतराव चव्हाण टीम की ओर से यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल के खिलाफ मैदान पर उतरे थे. वहीं कोच मनीष के अलावा स्कूल ने भी इस पारी का दावा किया है. वहीं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि नवीं मुंबई अंडर-14 शील्ड एससीए के मान्यता प्राप्त नही हैं. हालांकि कोच ने दावा किया है कि टूर्नामेंट में लेदर की गेंद का इस्तेमाल किया गया है और गेंदबाजों ने भी ओवरआर्म गेंदबाजी की थी.
तनिष्क की इस करिश्माई बल्लेबाजी ने प्रणन धनावड़े की उस पारी की याद दिला दी है, जब उन्होंने दो साल पहले एक पारी में 1009 रन ठोके थे. धनावड़े ने इंटर स्कूल टूर्नामेंट भंडारी कप में यह कारनामा किया था. तब प्रणव ने स्कूली क्रिकेट में इतनी बड़ी पारी खेल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने ऑर्थर कॉलिंस के रिकॉर्ड को तोड़ा था, जिन्होंने 1899 में 628 रनों की पारी खेली थी.
India vs South Africa: टीम इंडिया है पहले वनडे के लिए तैयार, बीसीसीआई ने शेयर की खिलाड़ियों के डरबन में मैच प्रैक्टिस की फोटो
भारत- साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, चोट के कारण पहले 3 वनडे से बाहर हुए साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स