नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का पांचवा मुकाबला फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया। इस मैच को आरसीबी ने 8 विकेट से अपने नाम किया और टी-20 लीग की शुरुआत जीत के साथ की।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मुंबई को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने 20 रन के स्कोर पर अपना 3 विकेट खो दिया था, लेकिन फिर तिलक वर्मा ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली। इन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। इनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 171 हो गया।
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु की शुरुआत काफी शानदार रही। टीम के पारी की शुरुआत करने के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने की। कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली और बल्ले से 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके अलावा फॉफ ने 43 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली। फॉफ ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। इस तरह आरसीबी ने ये लक्ष्य 2 विकेट के नुकसान पर 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।
मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘ हमारी टीम की पहले 6 ओवर में बल्ले से शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन तिलक वर्मा और कुछ अन्य बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बैटिंग की। इसके बाद हमने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मेरे हिसाब से यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी। तिलक एक सकरात्मक इंसान है और काफी प्रतिभाशाली भी हैं। उनके द्वारा खेले गए शॉट में आत्मविश्वास दिखाई दे रहा था। ‘
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…