मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का खुलासा, युवराज सिंह और सुरेश रैना को इस कारण नहीं मिली वनडे टीम में जगह

दक्षिण अफ्रीका दौरे के पर खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. विराट कोहली की वापसी हुई है. दिनेश कार्तिक को दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है. जो कि श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज से ही टीम से जुड़े हुए हैं. फिटनेस टेस्ट के लिए यो-यो टेस्ट पास करने वाले सुरेश रैना एक बार फिर टीम में जगह बनाने में असफल साबित हुए हैं. उनके साथ-साथ युवराज सिंह भी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.

Advertisement
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का खुलासा, युवराज सिंह और सुरेश रैना को इस कारण नहीं मिली वनडे टीम में जगह

Aanchal Pandey

  • December 25, 2017 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका दौरे के पर खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. विराट कोहली की वापसी हुई है. दिनेश कार्तिक को दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है. जो कि श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज से ही टीम से जुड़े हुए हैं. फिटनेस टेस्ट के लिए यो-यो टेस्ट पास करने वाले सुरेश रैना एक बार फिर टीम में जगह बनाने में असफल साबित हुए हैं. उनके साथ-साथ युवराज सिंह भी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. लेकिन सबसे अहम बात ये है कि अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया गया है. जबकि टीम में ऑलराउंडर केदार जाधव और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है.

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने युवराज सिंह और सुरेश रैना को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में जगह नहीं करने के पीछे की वजह बताई है. प्रसाद ने कहा कि युवराज सिह और सुरेश रैना इन दोनों खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट पास करने में काफी समय लगाया है. काफी बार ये दोनों खिलाड़ी इस टेस्ट में फेल हुए, लेकिन खुशी की बात है कि दोनों खिलाड़ी अब यो-यो टेस्ट पास करने में सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवराज सिंह और सुरेश रैना के पास टीम में वापसी करने का मौका हो सकता है. युवराज को लेकर प्रसाद ने कहा कि पिछले कुछ समय से युवी के साथ फिटनेस की समस्या रही है. इसके साथ ही वह लगातार क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में हम उन्हें अभी टीम में सिलेक्ट नहीं कर सकते थे. साथ ही उन्होंने रैना को शामिल नहीं करने के पीछे उनकी खराब फॉर्म को वजह बताया.

अश्विन और जडेजा की अनुपस्तिथि में स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के कंधों पर होगी. जबकि तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी टीम से जुड़ गए हैं.

बता दें कि केदार जाधव चोट की वजह से श्रीलंका वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वो अब फिट हो गए हैं और टीम में जगह बनाने में सफल साबित हुए हैं. पांच जनवरी को टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलेगी. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया तीन टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी.

टीम इस प्रकार है :
टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार.

एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ रोहित शर्मा बने सिक्सर किंग

PAK के पूर्व क्रिकेट कप्तान वकार यूनिस का दावा- विराट कोहली तोड़ेंगे बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड

Tags

Advertisement