नई दिल्ली: भारतीय टीम के सफलतम कप्तानों से एक महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान नहीं रह गए हैं.पिछले साल धोनी ने टीम की बागडोर ऋतूराज को सौंपी थी. हालांकि उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. आज भी चेन्नई का मैच जहां भी होता है फैंस पूरे मैदान को पीले रंग में तब्दील कर देते हैं. धोनी अपने क्रिकेट के खेलने, डीसीजन लेने के और कप्तानी करने के तरीके के लिए जग जाहिर हैं. हालांकि इस बार बात उनके फैसले को लेकर है और उनके इस कदम से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और वे माही के इस फैसले को जमकर पसंद कर रहे हैं.
चेन्नई सूपर किंग्स फ्रेंचाइजी से धोनी का प्यार किसी से छुपा नहीं है. एक बार फिर माही अपने फैसले को लेकर चर्चा में है. रिपोर्ट्स की माने तो धोनी आईपीएल 2025 में चेन्नई सूपर किंग्स से महज 6करोड़ रुपए ही लेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सूपर किंग्स इस बार आईपीएल 2025 के लिए रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे, ऋतुराज गायकवाड़ और मथिषा पथिराना का रिटेन करेगी. बता दें ऐसा तब होगा जब धोनी एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में टीम में वापिस किए जाएंगे. अगर धोनी को एज-अ अनकैप्ड खिलाड़ी चेन्नई में वापसी की इजाजत नहीं मिलती है तो चेन्नई के प्लान में फेर-बदल हो सकता है.
बता दें कि आईपीएल की सभी 10 टीमों को अपने खिलाड़ियों को 15 नवंबर के पहले अपने – अपने प्लेयर्स की रिटेन किए हुए खिलाड़ियों कि लिस्ट मेगा आकॅशन के पहले जारी करनी होगी. बताते चले सभी टीमों को केवल 4 खिलाड़ी को रिटेन करने कि परमिशन है. हालांकि रिपोर्ट की माने तो एक बदलाव की उम्मीद है अब 4 के बजाए 5 खिलाड़ी को भी रिटेन कर सकती हैं खिलाड़ी. लेकिन इसकी अभी कोई आफॅशियल जानकारी नहीं है.
Also Read…
इजरायल ने लेबनान में मचाई ऐसी तबाही, त्राहिमाम करने लगा मिडिल ईस्ट, 492 की मौत
राजयोग के लगने से चमकेगी 4 राशियों की किस्मत, होगी कार्य में उन्नति, आएगी सुख समृद्धि
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…